Kota ACB Action:कोटा में प्रवर्तन अधिकारी के बाद एसीबी ने ई-मित्र संचालक को रिश्वत लेते पकड़ा

राजस्थान में पिछले हफ्ते एसीबी ने एक दर्जन से अधिक छापेमारी कर दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया था. सोमवार को भी कोटा में एक और रिश्वत लेने का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार एक्टिव है और भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है. सितंबर महीने की शुरुआत होते ही एसीबी ने महज एक हफ्ते में एक दर्जन से अधिक छापेमारी की है. जिसमें एक दर्जन से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. एसीबी की छापेमारी अलग-अलग जिलों में हैं. जिसमें कोटा से लेकर जयपुर, सीकर से लेकर दौसा, प्रतापगढ़ शामिल है. शनिवार को कोटा में छापेमारी के बाद सोमवार (9 सिंतबर) को भी एसीबी ने कोटा में नई कार्रवाई की है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार (9 सितंबर) को एक बार फिर कोटा में कार्रवाई की है. जहां जिले के चेचट में एक ई-मित्र संचालक को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

पटवारी के लिए ले रहा था रिश्वत

एसीबी की ओर से जानकारी दी गई है कि सोमवार को कोटा के चेचट में एक ई-मित्र कियोस्क संचालक को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने यह रिश्वत कथित तौर पर हल्के के पटवारी के लिए ली थी. ब्यूरो ने जानकारी दी है कि चेचट में ई-मित्र संचालक हरीश मंडोत को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

रजिस्ट्री के लिए मांगा था रिश्वत

बताया जा रहा है कि परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसकी बहन के मकान की गिफ्ट डीड की रजिस्ट्री करवाने की एवज में तहसीलदार (चेचट) के लिये आरोपी हरीश मण्डोत द्वारा सात हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है. शिकायत का सत्यापन कर ब्यूरो की टीम ने सोमवार को कार्रवाई की और आरोपी को तहसीलदार के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे पूछताछ व जांच की जा रही है.

Advertisement

कोटा में ही 7 सितंबर को पकड़ा गया था प्रवर्तन अधिकारी

ACB ने कोटा रेलवे जंक्शन से 7 सितंबर को रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी दिनेश चौबे को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया. दरअसल बारां रसद विभाग में तैनात प्रवर्तन अधिकारी को दिनेश चौबे रिश्वत की एकत्र की गई 1 लाख 76 हज़ार की राशि के साथ कोटा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया. प्रवर्तन अधिकारी दिनेश चौबे को कोटा रेलवे स्टेशन पर जयपुर जाते वक्त भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रकम के साथ पकड़ा तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद टीम ने अधिकारी को गिरफ्त में लेकर रकम को जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ेंः SI पेपर लीक से पहले बाबूलाल कटारा से कौन-कौन मिला? रामू राईका, बेटा-बेटी को आमने-सामने बैठाकर SOG की पूछताछ

Topics mentioned in this article