ACB Action: कोटा में 2 पुलिस कॉन्स्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा

ACB Action In Kota: एक मुकदमे में आरोपियों को बचाने के लिए दोनों कॉन्स्टेबल 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. जिस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ACB ने 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा

ACB Action: राजस्थान में रिश्वत लेने वालों के खिलाफ एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. एसीबी एक्शन का ताजा मामला कोटा से सामने आया है. यहां पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दो पुलिस कॉन्स्टेबल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों कॉन्स्टेबल ने थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी को बचाने के लिए 30 हजार रुपये की डिमांड की थी. जिस पर एसीबी ने कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.  

दोनों ने मांगे थे 30 हजार रुपये

जानकारी के मुताबिक, एसीबी चौकी कोटा को एक शिकायत मिली कि थाना दादाबाडी में दर्ज मामले में परिवादी के पुत्रों को बचाने के लिए आरोपियों द्वारा उससे 30 हजार रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है. डिस पर एसीबी की टीम ने रिश्वत मांगने का सत्यापन होने के बाद कार्रवाई करते हुए कॉन्स्टेबल बनवीर आचार्य और मनीष कुमार जांगिड को गिरफ्तार किया.

Advertisement

10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार 

दोनों कॉन्स्टेबल को 10 हजार रुपये की रिश्वत को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि रिश्वत लेते हुए दोनों कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ और कार्रवाई जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

ACB Action: डिस्कॉम के जूनियर इंजीनियर को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

ACB Raid: प्रधानमंत्री आवास योजना में VDO और सरपंच पति ने किया खेल, किस्तों में रिश्वत... रंगे हाथ पकड़ा गया

Advertisement

ACB Action In Rajasthan: दो टैक्स अधिकारी 1 लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ़्तार, चूरू में ACB की बड़ी कार्रवाई