Cobra Viral video: राजस्थान से मानसून विदा होने लगा है, लेकिन भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. रेंगने वाले जानवर अक्सर घरों में डेरा डाले नजर आते हैं. एक फन वाले सांप का वीडियो वायरल ( Snake viral video) हो रहा है, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं.
बाथरूम का दरवाजा खोलते ही रेजिडेंट डॉक्टर के बाथरूम में मिला कोबरा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शैक्षणिक नगरी कोटा के एक हॉस्टल में रेजिडेंट डॉक्टर्स के बाथरूम में एक काला कोबरा (black cobra viral video) मिला, जिसके बाद हॉस्टल में दहशत का माहौल है. डॉक्टर ने बताया कि सुबह जैसे ही उन्होंने फ्रेश होने के लिए बाथरूम का दरवाजा खोला, तो बाथरूम के कमोड में एक काला कोबरा फन फैलाए बैठा था. जिसके बाद उन्होंने उसे भगाने के लिए पानी का इस्तेमाल करना शुरू किया, ताकि वह कमोड से नीचे उतर सके.
देखें वीडियो
पतली लोहे की रॉड से पकड़कर निकाला बाहर
जैसे ही पानी की धार कोबरा तक पहुंची, वो थोड़ा डर गया और कमोड से नीचे उतरकर पीछे से शॉवर के हैंडल के सहारे पानी से भरी बाल्टियों के पास जाकर छिप गया. जिसके बाद काले कोबरा को पकड़ने के लिए एक स्नेक कैचर को बुलाया गया. जिसके बाद उन्होंने आकर एक पतली लोहे की रॉड से उसकी गर्दन पकड़ी और उसे एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर उसे पास के जंगल में छोड़ दिया. जिसके बाद होस्टल में रह रहे डॉक्टर्स ने रहात की सांस ली.
यह भी पढ़े: Rajasthan: दौसा में दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदा पिता, पत्नी से लड़ाई के बाद किया सुसाइड
यह भी पढ़े: Rajasthan: बाइक सवार युवकों से मारपीट की और लूट ली 2 सोने की चेन, पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार