
Dausa Suicide News: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई इलाके में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. जिसने हर किसी की रुह को कंपा दिया. यहां एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की. इस दर्दनाक घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
पिता ने दो बच्चों के साथ ट्रन के आगे लगाई छलांग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बांदीकुई-आगरा रेल मार्ग पर पंचमुखी के पास रात करीब 2 बजे नंदेरा के रहने वाले 35 साल के बबली सैनी ( पिता) ने अपने बच्चों, 3 साल का चित्रेट और 5 साल के उमंग, को लेकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. जिससे वहां हड़कंप मच गया. साथ ही आस पास के स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी.
पिता की मौत
मामले की जांच कर रहे बसवा थाने के हेड कांस्टेबल सतीश चौधरी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को बबली सैनी (पिता) का शव मिला. वही घायल बच्चों को तुरंत बांदीकुई के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दौसा के हायर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल, उनका इलाज जारी है.
ड्राइवर का काम करता था पिता
पुलिस के मुताबिक, मृतक बबली सैनी पिछले कई सालों से जयपुर के भांकरोटा में ड्राइवर का काम करता था और अपने परिवार के साथ वहीं रहता था. घटना के पीछे का कारण फिलहाल गृह-क्लेश बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस मामले में अभी तक किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान से विदा हो रहा मानसून! 9 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें कहां होगी झमाझम बरसात