
Deeg News: डीग पुलिस ने लूट की वारदात के मामले में फरार 3 बदमाशों को पकड़ लिया. आरोपियों ने भरतपुर मार्ग पर गाड़ी को रोकी और उसमें बैठे युवकों से मारपीट की. इसके बाद चैन लूट की वारदातों को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों को चेन के दो टुकड़े बरामद किए हैं. एएसपी अखलेश शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी विजयसिंह मीणा के नेतृत्व में एएसआई नौहबत सिंह और उनकी टीम ने आरोपियों को रेवाड़ी मोहल्ला से पकड़ा. गिरफ्तार तीनों आरोपी डीग शहर के निवासी हैं.
पुलिस के पहुंचने से पहले जंगल में भागे आरोपी
इस मामले में 12 सितंबर को गांव सेऊ, थाना खोह निवासी अजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार 11 सितंबर की रात वह अपने चचेरे भाई जोगेंद्र के साथ कार से होटल की तरफ जा रहा था. इसी दौरान भरतपुर रोड पर 5-6 बदमाशों ने हमला कर दो तोले की सोने की चेन छीन ली और पुलिस पहुंचने से पहले जंगल की ओर भाग गए थे. मामले को देखते हुए पुलिस ने जगह-जगह दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर की सूचना पर धर-दबोचा
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को डीग-रेवाड़ी मोहल्ले से गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों के पास से लूट के दो सोने की चेन के टुकड़े बरामद किए. तीनों आरोपियों से कोतवाली पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में पानी से भरे अंडरपास में गिरी कार, 7 लोगों की मौत; सीएम भजनलाल ने जताया दुख