विज्ञापन

जयपुर में पानी से भरे अंडरपास में गिरी कार, 7 लोगों की मौत; सीएम भजनलाल ने जताया दुख

स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त कार को पानी से भरे अंडरपास में उलटी पड़ी देखा. अगर समय रहते रात को या सुबह देख लिया होता तो शायद कुछ लोगों की जानें बचाई जा सकती थी.

जयपुर में पानी से भरे अंडरपास में गिरी कार, 7 लोगों की मौत; सीएम भजनलाल ने जताया दुख
जयपुर में पानी से भरे अंडरपास में गिरी कार, 2 परिवार के 7 लोगों की मौत

Rajasthan News: जयपुर के शिवदास पुरा इलाके में हुए सड़क हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया है. राजस्थान के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में ह्रदय विदारक हादसा करार दिया है. रिंग रोड पर हुए हादसे में दो बच्चे और दो महिलाओं समेत कुल 7 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, जिन लोगों की मौत हुई है, वे सभी हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित करके वापस लौट रहे थे. 

हरिद्वार से लौट रहा था परिवार

पुलिस के अनुसार, मृतक कालू राम परिवार संग अपने पिता की अस्थिया हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित करके आ रहे थे. इसी दौरान रिंग रोड पर ड्राइवर को नींद आ गई और प्रह्लादपुरा के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर रिंग रोड से लगभग 16 फुट नीचे जा गिरी. कार एक अंडरपास में गिरी जिसमें पानी भरा हुआ था.

कार में सवार में सभी लोगों की मौत

स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त कार को पानी से भरे अंडरपास में उलटी पड़ी देखा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला. कार में सवार सभी सात लोग मृत पाए गए. हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है, जिसमें दो बच्चे और दो महिला शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पानी में रात भर डूबी रही कार

मृतकों की पहचान कालू राम पत्नी सीमा, रामराज पत्नी मधु और बेटा रुद्र, रूद्र 14 महीने का था. वही रोहित और उसका बेटा गजराज की भी मोत हो गई, गजराज तीन साल का था. परिवार केकड़ी, वाटिका और जयपुर का रहने वाला था. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना संभवत: रात की है. रात भर गाड़ी मौक़े पर पानी में गिरी रही.

अगर समय रहते रात को या सुबह देख लिया होता तो शायद कुछ लोगों की जानें बचाई जा सकती थी. गाड़ी में बच्चों के डायपर शूज़ महिलाओं के कपड़े मिले हैं. शिवदासपुरा के थानाधिकार सुरेंद्र सैनी ने बताया कि हादसा शनिवार देर रात हुआ. हालांकि सही समय का पता नहीं चल पाया है. हादसे का पता तो रविवार दोपहर को चला जब दुर्घटनाग्रस्त कार अंडरपास में दिखी.

यह भी पढ़ें- Jaipur Accident: जयपुर रिंग रोड पर भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत, हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहा था परिवार 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close