
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में सोमवार रात बिहार निवासी कोचिंग छात्र तमीम इकबाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Kota Student Suicide) कर ली. वो बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला था. जवाहर नगर थाना पुलिस को जब इस बारे में सूचना मिली तो तुरंत एक टीम मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से उतारकर महाराव भीम सिंह अस्पताल (MBS Hospital) की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक स्टूडेंट के परिजन जानकारी मिलते ही कोटा पहुंच गए हैं और पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मृतक छात्र 15 दिन पहले ही बिहार से कोटा में नीट की तैयारी करने के लिए आया था.
साल 2025 में अब तक 14 छात्रों ने किया सुसाइड
28 अप्रैल 2025: हॉस्टल के कमरे में बिहार निवासी छात्र ने लगाई फांसी
24 अप्रैल 2025: रेलवे लाइन के पास मिला दिल्ली निवासी छात्र रोशन शर्मा का शव
22 अप्रैल 2025: हॉस्टल के कमरे में बिहार निवासी छात्र ने लगाई फांसी
05 अप्रैल 2025: राजस्थान निवासी 11वीं की छात्रा ने पढ़ाई के तनाव में लगाई फांसी
31 मार्च 2025: यूपी निवासी छात्र उज्ज्वल मिश्रा ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग
25 मार्च 2025: बिहार निवासी छात्र हर्षराज शंकर ने हॉस्टल में लगाई फांसी
06 मार्च 2025: राजस्थान निवासी छात्र सुनील बैरवा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
11 फरवरी 2025: राजस्थान निवासी छात्र अंकुश मीणा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
22 जनवरी 2025: असम निवासी छात्र पराग ने हॉस्टल में लगाई फांसी
22 जनवरी 2025: गुजरात निवासी छात्रा अशफा शेख ने हॉस्टल में लगाई फांसी
18 जनवरी 2025: राजस्थान निवासी छात्र मनन जैन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
16 जनवरी 2025: उड़ीसा निवासी छात्र अभिजीत गिरी ने हॉस्टल में लगाई फांसी
9 जनवरी 2025: मध्य प्रदेश निवासी छात्र अभिषेक लोधा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
8 जनवरी 2025: हरियाणा निवासी छात्र नीरज ने हॉस्टल में लगाई फांसी
1 अप्रैल से हॉस्टल व कोचिंग के लिए नई गाइडलाइन
- स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स की मदद के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क लगाई जाएगी.
- कामयाब कोटा में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आवश्यकता होने पर एंटी हैंगिंग डिवाइस हॉस्टल एसोसिएशन, व कोचिंग संस्थानों द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी.
- हॉस्टल पीजी संचालकों को साथ जोड़ेंगे और उन्हें भी गेटकीपर ट्रेनिंग के लिए प्रेरित करेंगे.
- हॉस्टल संचालक कोचिंग स्टूडेंट्स से सिक्योरिटी तथा कॉशन मनी नहीं लेंगे.
- वन टाइम पास के आधार पर शहर के रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन में स्टूडेंट्स की विजिट होगी.
- मेंटिनेंस चार्जेज 2 हजार रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित होगा, जो लौटाया नहीं जाएगा.
- हॉस्टल एसोसिएशन का फॉर्म विद्यार्थियों से अनिवार्य रूप से भरवाया जाएगा.
- सीसीटीवी व बायोमेट्रिक्स सुचारू होना अनिवार्य होगा.
- हॉस्टल्स को एंटी हैंगिंग डिवाइस सर्टिफिकेट और फायर एनओसी लेना अनिवार्य होगा.
- स्टूडेंट को रूम खाली करने से एक महीना पहले सूचित करना होगा.
- नाइट अटेंडेंस मैनुअल होगी, जो कि बच्चों के कमरों में जाकर की जाएगी.
- सिक्योरिटी गार्ड निर्धारित यूनिफार्म में होगा.
- पेरेन्ट्स को पेमेंट की रसीद देना अनिवार्य होगा.
- मिड टर्म में वैकेशन्स में फूड देना ही होगा.
- गर्ल्स हॉस्टल में पुरुषों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. वार्डन महिला ही होगी.
- मेडिकल इमरजेंसी पर फेसेलिटी देनी होगी.
- सभी हॉस्टल में स्टूडेंट्स के लिए रिक्रिएशनल एरिया डवलप किया जाएगा.
(ज्यादा जानकारी का इंतजार है...)
ये भी पढ़ें:- दिल्ली जाकर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा, जानें क्या हुई बातचीत
ये VIDEO भी देखें