VIDEO: साइलेंट अटैक से एक और मौत, कोटा में गेट बंद करते अचानक गिरा सिक्योरिटी गार्ड; गई जान

Rajasthan News: परिजनों ने बताया कि नंदकिशोर को कोई बीमारी नहीं थी. वह पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन रविवार की सुबह कॉलोनी का गेट बंद करते समय वह अचानक जमीन पर गिरे और फिर उठे नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटा में गेट बंद करते अचानक गिरा सिक्योरिटी गार्ड

Rajasthan News: पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक के कारण काफी मौतें सामने आई हैं. कभी स्टेज पर नाचते समय साइलेंट अटैक से जान चली गई तो कभी रास्ते चलते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है. हार्ट अटैक से लगातार हो रही मौतों ने सरकार से लेकर हेल्फ एक्सपर्ट को सोचने पर मजबूर कर दिया. साइलेंट अटैक से मौत का ताजा मामला कोटा से सामने आया है. यहां पर एक सिक्योरिटी गार्ड की अचानक से आए हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है.

गेट बंद करते समय आया अटैक

हार्ट अटैक से सिक्योरिटी गार्ड की मौत का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ नजर आ रहा कि सिक्योरिटी गार्ड को अटैक उस वक्त आया. जब वह गेट को बंद कर रहा था. हार्ट अटैक आते ही अचानक जमीन पर गिर पड़ा. जब तक उसको अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

परिजन बोले- पूरी तरह स्वस्थ थे

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सिक्योरिटी गार्ड को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, यह घटना डीसीएम क्षेत्र के शुभांगन कॉलोनी में हुई. सिक्योरिटी गार्ड नंदकिशोर हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर तैनात था.

Advertisement

सुबह 5:30 बजे के आसपास उन्होंने कार आने पर गेट खोला और उसके बाद गेट लगाते समय ही गिर गए थे.  परिजनों के अनुसार, नंदकिशोर प्रजापति को कोई बीमारी नहीं थी. वह पूरी तरह स्वस्थ थे. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: जयपुर के चैंपियन छात्र को रिंग में ही आया हार्ट अटैक, चंडीगढ़ में मैच खेलते हुई मौत

VIDEO: नृत्य करते-करते अचानक गिरकर सरपंच की मौत, हार्ट अटैक ने होली पर परिवार की छीनी खुशियां