
Rajasthan News: बीते कुछ समय से हार्ट अटैक से मौत के मामले काफी बढ़े हैं. कभी नाचते समय हार्ट अटैक तो कभी चलते-चलते अचानक से गिरकर मौत की घटना सामने आई हैं. राजस्थान के राजसमंद में होली के दिन ऐसा मामला सामने आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा. होलिका दहन के दिन के एक परिवार की होली की खुशियां मातम में बदल गई. गैर नृत्य के दौरान अचानक से आए हार्ट अटैक के चलते सरपंच का निधन हो गया. अब उस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
अचानक हुई घटना से हर कोई हैरान
दरअसल, राजसमंद में कुंभलगढ़ उपखंड की सेवंत्री पंचायत के कसार गांव के रहने वाले विकास दवे दो दिन पूर्व होली के दिन शाम को गैर नृत्य कर रहे थे. नृत्य करते-करते अचानक से वह जमीन पर गिर गए. अचानक हुई इस घटना से वहां पर मौजूद हर कोई हथप्रभ रह गया. मौके पर मौजूद लोग तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए.
होलिका दहन के वक्त राजस्थान का लोक नृत्य 'गैर' खेल रहे थे सरपंच, आया हार्ट अटैक और हो गई मौत; गांव में पसरा मातम#Rajasthan | #HearAttack | #ViralVideo pic.twitter.com/xAwPwCEWUn
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 15, 2025
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार के लोग और गांववासी हैरान हैं. परिवार का कहना है कि उन्हें न तो बीपी की समस्या थी, न ही डायबिटीज जैसी कोई बीमारी थी. कोरोना काल में विकास दवे लगातार जनता की सेवा में जुटे रहे, लेकिन खुद की जांच में एक भी बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई.
कई बड़े पदों रहे विकास दवे
सरपंच विकास दवे की मौत के बाद उनके घर आयोजित शोक सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और सभी हार्ट अटैक की बात पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. विकास दवे पूर्व में भी पार्टी के कई बड़े पदों पर रहे हैं. पंचायत समिति, जिला परिषद और ग्राम पंचायत में भी लगातार प्रतिनिधित्व करते रहे.
यह भी पढ़ें- Jaipur Accident: जयपुर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, 50 फीट दूर जा गिरीं दोनों युवतियां