
Kota Snake and Rat Rescue: राजस्थान के कोटा शहर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. आमतौर पर सांप और चूहा एक-दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं. सांप चूहे को अपना भोजन बनाता है, लेकिन कोटा के रानपुर इलाके में एक चूहे ने अपनी जान बचाने के लिए ऐसा कारनामा किया, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. एक पानी के टैंक में फंसे सांप के ऊपर चूहा बैठा नजर आया. यह नजारा इतना अनोखा था कि लोग इसे देखकर हैरान हो गए.
क्या था पूरा मामला?
रानपुर में एक वेयरहाउस के पानी से भरे टैंक में करीब छह फीट लंबा कोबरा सांप गिर गया. टैंक में पानी इतना था कि सांप का आधा शरीर डूबा हुआ था और वह बाहर नहीं निकल पा रहा था. उसी टैंक में एक छोटा चूहा भी फंस गया था. डूबने से बचने के लिए चूहे ने सांप के शरीर को अपनी ‘नाव' बना लिया और उसके ऊपर बैठ गया. आमतौर पर चूहे सांप से डरते हैं, लेकिन इस बार चूहे ने अपनी समझदारी से अपनी जान बचा ली.
स्नेक कैचर ने दिखाई बहादुरी
वेयरहाउस के मजदूरों ने जब यह अजीब नजारा देखा, तो उन्होंने तुरंत कोटा नगर निगम के स्नेक कैचर रॉकी डैनियल को बुलाया. रॉकी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि सांप और चूहा दोनों पानी में फंसे हैं. रॉकी ने सावधानी से सांप को टैंक से बाहर निकाला. सांप के साथ-साथ चूहा भी सुरक्षित बाहर आ गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- 'दिल्ली कूच के लिए आपात बैठक' SI भर्ती रद्द नहीं करने पर बेनीवाल बोले- सरकार ने युवाओं से धोखा किया
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.