Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक, हर गुजरते दिन के साथ 'डॉग बाइट' के मामले डराने लगे हैं. ताजा मामला कोटा ग्रामीण के सांगोद इलाके का है, जहां आवारा कुत्तों ने घर के बाहर खेल रही एक 4 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया.
बच्ची के चेहरे को कुत्तों ने बुरी तरह नोचा
कुत्तों ने बच्ची पर हमला करते हुए उसे चेहरे को बुरी तरह नोच डाला. इस हमले में बच्ची के मुंह, नाक और माथे पर गहरे जख्म आए हैं. गनीमत बस इतनी रही कि उसकी आंखें सुरक्षित बच गईं, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. बच्ची की चीख पुकार पर परिजन के बाहर दौड़े और उन्होंने कुत्ते को भगाते हुए घायल मासूम को कुरंत अस्पताल में भर्ती काराया जहां उसका इलाज चल रहा है.
कोटा में आंकेड़े बता रहे डॉग बाइट की जनलेवा तस्वीर
वही कोटा में पिछले 2 महीने की बात करें तो साल 2025 के दिसंबर महीने में 635 डॉग बाइट के मामले सामने आए. नवंबर महीने में 478 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया. हालात को देखते हुए कोटा नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों को पकड़ने के अभियान चलाने की बात तो कही जा रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. आज भी शहर की गलियों और मुख्य चौराहों पर आवारा कुत्तों के झुंड देखे जा सकते हैं. निगम की कार्रवाई के बावजूद लोगों के मन से कुत्तों की दहशत कम नहीं हो रही है. लोग अब अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर भेजने में भी डरने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: Barmer: पानी की मांग को लेकर PHED दफ्तर में ही धरने पर बैठे रविंद्र सिंह भाटी, बोले- 'आश्वासन के साथ मिले पानी'