Kota Student Missing: कोटा से UP की कोचिंग छात्रा लापता, 8 दिनों से नहीं मिला कोई ट्रेस, जांच में जुटी पुलिस

Kota Student Missing: कोचिंग सिटी कोटा से फिर एक छात्रा लापता हो गई है. छात्रा बीते 7 दिनों से ट्रेसलेस बताई जा रही है. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kota Student Missing: कोटा से यूपी की एक कोचिंग छात्रा लापता.

Kota Student Missing: राजस्थान में लोकसभा चुनाव का शोर थमने के बाद फिर से कोचिंग सिटी कोटा सुर्खियों में आ गया है. कोटा से नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा लापता हो गई है. छात्रा यूपी की रहने वाली बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई है. बताया गया कि कोटा के अन्नतपुरा इलाके से यह कोचिंग छात्रा लापता हुई है. यूपी की रहने वाली छात्रा करीब 8 दिनों से लापता बताई जा रही है. 

कोटा के अनंतपुरा इलाके में पीजी में रहकर छात्रा नीट की तैयारी कर रही थी. उसके लापता होने की सूचना मिलने के बाद अनंतपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

छात्रा 7 दिन से लापता, कहां गई किसी को नहीं पता

मिली जानकारी के अनुसार कोटा में रहकर NEET एग्जाम की तैयारी कर रही यूपी की एक छात्रा सप्ताहभर से गायब है. छात्रा कहां गई, किसी को कुछ नहीं पता. कोटा शहर के अनंतपुरा थाने में छात्रा की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई. इस तरह का मामला सामने के बाद कोटा पुलिस हरकत में हैं. छात्रा की तलाश की जा रही है.

Advertisement

अनंतपुरा थानाधिकारी ने दी मामले की जानकारी

पता चला कि 23 अप्रैल को छात्रा की गुमशुदगी दर्ज हुई. अनंतपुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने मीडिया की इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लापता छात्रा उत्तर प्रदेश के कौशांबी नगर की रहने वाली है. कोटा में रहकर NEET एग्जाम की तैयारी कर रही थी. लापता कोचिंग छात्रा कोटा शहर के गोबरिया बावडी इलाके में संचालित पीजी में रहती ही, जो फिलहाल लापता है.

Advertisement

21 अप्रैल को टेस्ट देने गई थी, जिसके बाद से लापता

बताया गया कि 21 अप्रैल को उसका टेस्ट था. सुबह टेस्ट देने के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद वापस पीजी नहीं आई. उसके घर वालों ने उसे कई बार कॉल किया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वह घर नहीं पहुंची, तो पीजी मकान मालिक ने भी कोचिंग संस्थान में जानकारी दी. जिसके बाद उसकी तलाश की गई. आज तक छात्रा के बारे में कुछ पता नहीं चला. छात्रा की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है. कोटा शहर की पुलिस इस केस में तकनीकी अनुसंधान भी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें - इंदौर से कोटा लाई गई किडनैंपिग की झूठी कहानी गढ़ने वाली छात्रा, यूट्यूब वीडियो देख रची थी अपहरण की पूरी साजिश

Advertisement