दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर 2 टुकड़ों में मिला कोटा के कोचिंग स्टूडेंट का शव, बिहार से रवाना हुए परिजन

राजस्थान के कोटा जिले में एक और छात्र का शव मिला है. जिले के दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक पर नीट की तैयारी करने वाले छात्र का शव मिल है. यह सुसाइड है या हादसा इसकी अभी जांच की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AI द्वारा निर्मित तस्वीर

Kota Student Suicide News: राजस्थान के कोटा जिले में कोटा में दिल्ली-मुम्बई रेलवे ट्रैक पर युवक का शव दो टुकड़ों में पड़ा मिला है. इस शव को जिले के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची थी. मृतक स्टूडेंट की पहचान हो चुकी है. वो बिहार के बक्सर का रहने वाला था.

जिसका नाम स्टूडेंट हिमांशु सिंह राजपूत है और उसकी उम्र मात्र 17 साल थी. छात्र कोटा में रहकर पढ़ाई करता था और  विज्ञान नगर में पीजी में रहता था. सूचना मिलने पर परिजन बिहार से रवाना हो गए हैं. उनके आने के बाद ही आगे की कर्रवाई की जाएगी. 

परिजन बिहार से रवाना

जीआरपी डीएसपी शंकर लाल ने बताया कि घटना ढकनिया स्टेशन के पास बुधवार रात साढ़े 11 बजे की है. दिल्ली-मुम्बई ट्रैक पर एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी. हिमांशु सिंह राजपूत कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था और विज्ञान नगर में पीजी में रहता था. छात्र के परिजनों को सूचना दी है. परिजन कोटा के लिए रवाना हो चुके है. ये सुसाइड है या हादसा इस बारे में स्थिति साफ नहीं हो सकी हैं मामले की जांच की जा रहीं हैं.

Advertisement

1 साल से कर रहा नीट की तैयारी

पुलिस ने आगे बताया कि स्टूडेंट के पास से एक मोबाइल फोन मिला था. उसका मोबाइल स्विच ऑफ था. मोबाइल ऑन करके परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने बताया कि हिमांशु नीट की तैयारी करने कोटा आया था. पिछले एक साल से कोटा में रह रहा था. परिजनों के आने पर छात्र की पहचान करवाई जाएगी.

Advertisement

साल के पहले महीने में 6 सुसाइड

प्रदेश में कोटा को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग हब माना जाता है.  वहीं कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के केस रुक नहीं रहे हैं. अभी 2025 का पहला महीना जनवरी ही बीता जिसमें भी इससे पहले कोटा शहर में कोचिंग कर रहे कुल 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है. इस कोटा में कोचिंग स्टूडेंट का पहला का केस 08 जनवरी को आया था. वहीं अभी ये गिनती साल के अंत तक पता नहीं कितने तक पहुंच जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोटा में NEET की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मौके पर पहुंची दादाबाड़ी थाना पुलिस