![Kota Suicide: कोटा में NEET की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मौके पर पहुंची दादाबाड़ी थाना पुलिस Kota Suicide: कोटा में NEET की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मौके पर पहुंची दादाबाड़ी थाना पुलिस](https://c.ndtvimg.com/2025-02/5bbqqa9_ankush-meena-suicide-in-kota_625x300_11_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने मंगलवार सुबह आत्महत्या कर ली. वो सवाई माधोपुर का रहने वाला था और दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में रहकर कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था. आज सुबह जैसे ही उसके सुसाइड करने की सूचना मिली तो दादाबाड़ी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी.
व्यक्तिगत कारणों से किया सुसाइड- SP
शुरुआती जांच के बाद कोटा एसपी अमृता दुहन ने NDTV राजस्थान को बताया कि छात्र अंकुश मीणा ने व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या की है. जांच में पढ़ाई की वजह से मानसिक तनाव वाली कोई बात सामने नहीं आई है. मृतक छात्र के परिजनों को घटना की सूचना देकर कोटा बुलाया गया है. उनके यहां पहुंचने के बाद छात्र का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके पूरा होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
कोटा में साल 2025 का 7वां स्टूडेंट सुसाइड
कोटा में साल 2025 में होने वाला ये 7वां कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड केस है. पहला केस 8 जनवरी को सामने आया था, जब JEE की तैयारी करने वाले हरियाणा के महेंद्रगढ़ के छात्र नीरज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. इसके बाद दूसरा केस 09 जनवरी को सामने आया था, जब मध्य प्रदेश निवासी छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद तीसरा केस 17 जनवरी को सामने आया, जब उड़ीसा के छात्र ने सुसाइड किया था. चौथा केस 18 जनवरी को सामने आया, जब बूंदी जिले के छात्र ने आत्महत्या की थी. पांचवा केस 22 जनवरी को सामने आया, जब गुजरात की छात्रा ने सुसाइड किया. छठवां केस 22 जनवरी को सामने आया, जब असम निवासी छात्र ने आत्महत्या कर ली.
विधानसभा में बिल लेकर लाने की तैयारी में सरकारसुसाइड के लगातार बढ़ते केस को देखते हुए राजस्थान सरकार कानून बनाने जा रही है. सरकार इसी विधानसभा सत्र में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड को रोकने के लिए बिल लेकर आएगी. 27 जनवरी 2025 को भजनलाल सरकार ने इस संबंध में हाईकोर्ट में यह जानकारी दी है. इस पर जस्टिस इंद्रजीत सिंह और जस्टिस विनोद भरवानी की खंडपीठ ने कहा कि 10 फरवरी तक कानून नहीं बनने पर कोर्ट गाइडलाइन जारी करेगा. कल इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन वो टल गई.
ये भी पढ़ें:- क्या झूठ बोल रहे हैं एल्विश यादव? जयपुर में पुलिस एस्कॉर्ट पर उठे सवाल, एडिशनल कमिश्नर ने झाड़ा पल्ला