कोटा में मूकबधिर युवती की अनोखी शादी, कोर्ट के प्रोटोकॉल ने किया कन्यादान... पुलिस और अधिकारी बने मेहमान

राजस्थान में कोटा के नारी निकेतन में मूकबधिर युवती रीना की शादी को जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने इसे यादगार बनाया. इसके साथ ही सरकार ने नवदंपति को पाँच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटा में मूकबधिर युवती की अनोखी शादी.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में एक ऐसी शादी हुई जो सबके दिल को छू गई. नांता के नारी निकेतन में रहने वाली मूकबधिर युवती रीना की शादी धर्मराज से हुई. घोड़ी पर सवार दूल्हा जैसे ही पहुंचा तो पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर बारात का गर्मजोशी से स्वागत किया. शहनाई की धुन पर सबने तालियां बजाईं और खुशी मनाई.

निराश्रित से जीवनसाथी तक का सफर

रीना कई साल पहले कोटा के नारी निकेतन में आई थी. वह बोल और सुन नहीं सकती लेकिन योग सिलाई और बुनाई में माहिर है. जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने उसकी शादी के लिए विशेष प्रयास किए.

पांच लड़कों में से तीन को चुना गया और रीना ने खुद धर्मराज को अपना जीवनसाथी चुना. धर्मराज भामाशाह मंडी में हार्डवेयर की दुकान पर काम करते हैं. इस चुनाव ने रीना की जिंदगी को नया मोड़ दिया.

कन्यादान से वरमाला और रीति-रिवाजों की धूम

शादी में सनातन संस्कृति के सभी रस्में खुशी से निभाई गईं. बैंड बाजों के साथ डांस हुआ और बारात नारी निकेतन पहुंची. वहां तोरण का कार्यक्रम हुआ हल्दी और मेहंदी की रस्म अदा की गई. स्टेज पर रीना और धर्मराज ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. सबसे खास बात जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रोटोकोल ऑफिसर ने अपनी पत्नी के साथ रीना को बेटी मानकर कन्यादान किया. यह पल सबके लिए भावुक था.

Advertisement

शहर के दिग्गज बने साक्षी, उपहारों की बरसात

इस अनोखी शादी के साक्षी बनने पुलिस प्रशासनिक अधिकारी न्यायाधीश जनप्रतिनिधि विधायक प्रबुद्ध नागरिक और कई सामाजिक संस्थाएं पहुंचीं. कोटा वासियों ने धूमधाम से इसे यादगार बनाया. राजकीय नारी निकेतन की बालिकाएं और अधिकारी भी शामिल हुए.

मेहमानों ने टीवी फ्रिज सोने-चांदी के आभूषण और कई उपहार दिए. सामाजिक एवं न्यायाधिकारिता विभाग की उपनिदेशक सविता कृष्णैया ने बताया कि सरकार की ओर से नवदंपति को पांच लाख रुपये की सहायता मिलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ट्रक बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 किलोमीटर पैदल चलकर दबिश देने पहुंची पुलिस