Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 4 किलोमीटर पैदल चलकर दबिश दी. इसमें सदर थाना पुलिस ने एक बड़े चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है.
यह गिरोह लंबे समय से डम्पर ट्रक और इन्वर्टर बैटरियों की चोरी कर इलाके में दहशत फैला रहा था. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दो आरोपी पकड़े गए और छह बैटरियां साथ ही दो डीजे एम्पलीफायर बरामद हुए.
4 किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस ने दी दबिश
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन और थानाधिकारी बुद्धाराम बिश्नोई के नेतृत्व में टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. घटनास्थल तक वाहन न पहुंच पाने के कारण पुलिसकर्मियों ने रात में चार किलोमीटर पैदल चलकर छापा मारा.
यह साहसिक कदम पुलिस की समर्पण भावना को दर्शाता है. टीम ने मुखबिरों की सूचना और तकनीकी जांच से गिरोह का पता लगाया जो घाटोल थाना क्षेत्र के नई आबादी पांचलवासा कुवानिया में सक्रिय था.
शिकायतकर्ता ने बताई पूरी कहानी
घटना की शुरुआत 1 नवंबर 2025 की रात से हुई जब सेनावासा निवासी हर्षद मायल के हरिओम पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर चोरों ने धावा बोला. रात करीब साढ़े एक बजे अज्ञात बदमाशों ने एक एक्साइड और तीन एमरोन बैटरियां चुरा लीं.
साथ में डीजल का जार और दो रंगीन बाल्टियां भी ले गए. हर्षद ने 5 नवंबर को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. देरी का कारण उनके पिता का धार्मिक यात्रा पर बाहर होना था. इस शिकायत पर पुलिस ने फौरन जांच शुरू की और संदिग्धों पर नजर रखी.
पूछताछ से कई राज खुलने की उम्मीद
11 दिसंबर 2025 को पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया. इनमें 22 वर्षीय हिम्मत पुत्र हकरू और 21 वर्षीय दशरथ पुत्र देवीलाल शामिल हैं. दोनों मईड़ा जाति के हैं और नई आबादी पांचलवासा कुवानिया के रहने वाले हैं. पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली. पुलिस ने इनसे छह बैटरियां और दो डीजे एम्पलीफायर बरामद किए.
यह भी पढ़ें- ACB Action: जयपुर में 50000 की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल, घर पर हुई छापेमारी