Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली जिले के विनायक अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन करवाने गए युवक के साथ हादसा हो गया. ऑपरेशन करवाने के बाद 22 साल के युवक नरेश गुर्जर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. मृतक के परिवारजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
'डॉक्टरों ने नहीं दिखाई समय पर गंभीरता'
परिवारजन ने बताया कि नरेश गुर्जर को 1 मई को विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अगले दिन 2 मई को उसके पथरी का ऑपरेशन किया गया. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद नरेश को लगातार रक्तस्राव हो रहा था, जिसकी बार-बार जानकारी देने के बावजूद डॉक्टरों ने गंभीरता नहीं दिखाई. 4 मई को जब युवक की हालत गंभीर हो गई, तब उसे जयपुर रेफर किया गया, जहां 16 मई को उसकी मौत हो गई.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
इस घटना के बाद नाराज परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण शुक्रवार कोटपूतली स्थित अस्पताल पहुंचे और नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की. परिजनों ने दोषी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर सख्त कार्रवाई और आर्थिक मुआवजे की भी मांग की है. कोटपूतली पुलिस थाने में भी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान का एक ऐसा गांव... जहां लोग हैं मजबूर, 8 महीने पहाड़ी पर तो 4 महीने तलहटी में काटनी पड़ती है रात
Kota: फल बेचने वाले के बेटे को 12वीं में आया 100 में से 100 अंक, ओम बिरला ने दी बधाई