कोटपूतली-बहरोड़: भारी वाहन की आवाजाही रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन, टोल बचाने के लिए गांव से जाते हैं वाहन

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना इलाके में ग्रामीणों ने भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग को लेकर धरना दिया. शाहजहांपुर-बड़ोद मार्ग पर हुए इस प्रदर्शन के कारण लंबा जाम लगा, जिसे पुलिस के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण.

Rajasthan News: राजस्थान में कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना इलाके में शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के फौलादपुर गांव के ग्रामीणों ने भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग को लेकर शाहजहांपुर-बड़ोद मार्ग पर धरना दिया. इस प्रदर्शन के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. घटना की सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हुआ.

ग्रामीणों की मांग और विरोध का कारण

ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहन टोल बचाने के लिए शाहजहांपुर हाईवे से नीमराना की ओर बिना नियंत्रण के गुजरते हैं. जिससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि हादसों की आशंका भी बनी रहती है. शाहजहांपुर कस्बे से गुजरने वाले इन वाहनों के कारण लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

रोड़ पर लगी वाहनों की लंबी कतार.

इस मामले को लेकर वीर तेजाजी सेना के कोटपूतली-बहरोड़ जिला अध्यक्ष परमजीत चौधरी ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन के कारण पहले भी फौलादपुर और भुगंडा अहीर गांव के तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है.

पुलिस प्रशासन ने दिया समाधान का आश्वासन

धरने की जानकारी मीडिया कर्मियों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई. जिसके बाद शाहजहांपुर पुलिस थाना प्रभारी मनोहर लाल अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि मंगलवार या बुधवार तक नीमराना सोसाइटी के पास पुनः अवरोधक गाटर लगवाने के लिए प्रशासन से वार्ता की जाएगी.

Advertisement

इस आश्वासन पर ग्रामीण सहमत हुए और धरने को समाप्त किया गया. पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए लंबे जाम को सुचारू रूप से खुलवाकर यातायात बहाल किया.

समस्या की जड़ और पूर्व की घटनाएं

18 दिसंबर 2024 को शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों को टोल छूट देना बंद कर दिया गया था, जिससे ट्रांसपोर्टर्स ने विरोध में प्रदर्शन किया था. समाधान न निकलने के कारण नीमराना स्थित आशादीप सोसाइटी के पास लगे लोहे के गाटर को तोड़ दिया गया. जिससे भारी वाहन शाहजहांपुर टोल प्लाजा से बचने के लिए कस्बे के अंदर से गुजरने लगे. 

Advertisement

इससे न केवल यातायात बाधित हुआ बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया. पूर्व में तत्कालीन थाना प्रभारी सुरेंद्र रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से इस मार्ग पर अवरोधक गाटर लगाए गए थे, लेकिन इनके टूट जाने से समस्या फिर से उत्पन्न हो गई.

धरने में ये लोग रहे शामिल 

धरने में वीर तेजाजी सेना कोटपूतली-बहरोड़ जिला अध्यक्ष परमजीत चौधरी, सामाजिक विभाग कार्यकर्ता संदीप चौधरी, जोगिंदर चौधरी, संदीप यादव, हेमंत यादव, मगन सिंह, कमल सिंह चौधरी, जयपाल यादव, धर्मेंद्र शर्मा, मोनू यादव, धर्मेंद्र चौधरी पंच, शमशेर चौधरी, निक्कू चौधरी, मोनी चौधरी, राकेश चौधरी, ओम प्रकाश, लोकेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 7 पिस्टल, 4 कट्टे, 20 कारतूस जब्त, कोटपूतली-बहरोड़ में पुलिस और DST बड़ी कर्रवाई; अंतर्राज्यीय हथियार तस्करी गैंग का खुलासा