
Kotputli-Baharod DST Action: राजयस्थान में कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पुलिस और DST टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान अंतर्राज्यीय हथियार तस्करी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी विकास गुर्जर और सुनील यादव हैं, जो गोनेडा और पाटन इलाकों के निवासी हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए हैं. जब्ती में 7 देशी पिस्टल, 4 देशी कट्टे, 1 खाली मैगजीन पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस शामिल हैं.
अंतर्राज्यीय हथियार तस्करी गैंग का खुलासा
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी विकास गुर्जर पनियाला थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जबकि सुनील यादव पर लूट के मामले में गिरफ्तारी वारंट भी जारी है. पुलिस ने यह कार्रवाई होटल दीवान के पास की, जहां आरोपियों को धर दबोचा गया.
कोटपूतली पुलिस ने कहा कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी पर कड़ी चोट पहुंचेगी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य गैंग सदस्यों की तलाश की जा रही है.
मुखबिर से मिली सूचना
जानकारी ने अनुसार, 29 मार्च 2025 को जिला स्पेशल टीम के सदस्य विक्रम को एक विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि विकास गुर्जर और उसका साथी जयपुर की तरफ अवैध हथियारों के साथ आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने दीवान होटल के पास घेराबंदी की और वहां पहुंचने के बाद दोनों आरोपियों को देखा, जिनमें से एक के पास पिट्टू बैग था.
पुलिस को देखकर भागने लगे आरोपी
पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. इस बीच पुलिस ने उनका पीछा किया और दोनों को दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद विकास गुर्जर के पास से एक देशी पिस्टल और पिट्टू बैग में 5 देशी पिस्टल, 4 देशी कट्टे, 1 खाली मैगजीन पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस और 12 जिंदा कारतूस मिले. वहीं सुनील यादव के पास से भी एक देशी पिस्टल बरामद हुई.
आरोपियों से पूछताछ जारी
जब आरोपियों से इन हथियारों के बारे में लाइसेंस या अनुमतिपत्र मांगा गया, तो उन्होंने कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं किए. इसके बाद पुलिस ने कुल 7 देशी पिस्टल, 4 देशी कट्टे, 1 खाली मैगजीन पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस जब्त किए और दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.
कहां से लाते थे आरोपी हथियार?
एसपी राजन दुष्यंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश के धार जिले से हथियारों की खरीद करते थे और इसके बाद कोटपूतली-बहरोड जिले में हथियारों को लेकर एक-एक कर इसकी खपत किया करते थे. आरोपी अवैध हथियारों को ज्यादातर पाटन और पनियाला के आसपास सप्लाई किया करते थे.
क्योंकि इस क्षेत्र में क्रेशर जोन हैं. इस वजह से यहां हथियारों की सप्लाई आरोपियों द्वारा की जा रही थी. हालांकि अभी जांच का विषय है कि आरोपी पहले भी हथियार सप्लाई में शामिल रहे थे या पहली बार हथियारों को सप्लाई करने की प्लानिंग कर रहे थे. आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
यह भी पढ़ें- अलवर: गेटवाल की चाबी मांगने पर अधिकारियों पर जानलेवा हमला, सहायक और कनिष्ठ अभियंता घायल