जम्मू-कश्मीर में शहीद राजस्थान के 2 जवानों की नम आंखों से अंतिम विदाई, खाई में सेना के ट्रक गिरने से हुआ था हादसा

नागौर के जवान हरिराम के अंतिम संस्कार में मंत्री मंजू बाघमार तो कोटपूतली-बहरोड़ के लांस नायक नीतीश कुमार के अंतिम संस्कार में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जम्मू-कश्मीर में शहीद राजस्थान के दो जवानों का हुआ अंतिम संस्कार

Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए राजस्थान के दोंनो जवानों का सोमवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार हो गया. कोटपूतली-बहरोड़ और नागौर के दो जवान शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में ट्रक के खाई में गिरने से हुए हादसे में शहीद हुए थे. सोमवार को दोनों का पार्थिव शव उनके पैृतक गांव लाया गया, जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान अंतिम संस्कार में मौजूद हर किसी की आंखे नम रहीं.

लांस नायक नीतीश कुमार यादव के दो साल के बेटे धैर्य ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान सेना के जवानों ने दो साल के धैर्य को तिरंगा सौंपा.  बहरोड़ के रिवाली गांव के निवासी नीतीश कुमार (29) सुरेंद्र यादव के पुत्र हैं. वह जून 2018 में सेना में भर्ती हुए थे और श्रीनगर के बांदीपोरा जिले में 13 आरआर बटालियन में तैनात थी. 

पार्थिव शरीर देखकर शहीद नीतीश की मां किरोसता देवी फूट फूट कर रोने लगी और बेहोश हो गई. पिता भी अपने आंसू छिपा नहीं सके. पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा. वहीं, नागौर के हवलदार हरिराम रेवाड़ की पार्थिव देह जायल में पहुंचने पर लोगों ने शहीद के सम्मान में पुष्प वर्षा की. 

पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सेना के जवानों ने हरिराम को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया. अंतिम यात्रा के समय वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम नजर आईं. बता दें कि हरिराम के बड़े भाई सेना से रिटायर्ड हैं और पिता किसान हैं.

Advertisement

दरअसल, बांदीपोरा में खराब मौसम और शून्य दृश्यता के कारण शनिवार को सेना की गाड़ी फिसल कर खाई में गिर गई. जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो हुए थे. वहीं, हादसे में कई अन्य घायल हो गए थे. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सेना का वाहन नियमित कार्य पर था.

उसी दौरान फिसलन और दृश्यता में कमी के कारण चालक का वाहन पर से नियंत्रण खत्म हो गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा. हादसे के तुरंत बाद ही स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. शुरुआत में इस हादसे में सेना के दो जवानों के शहीद होने की खबर आई. हालांकि, बाद में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर चार हो गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-

जन्मदिन पर पसरा मातम लेह में तैनात राजस्थान के जवान की मौत, पार्थिव शरीर आते ही गांव में छाई मायूसी

Rajasthan: 60 लाख रुपये और अनुकंपा नियुक्ति की शर्त पर सीकर के जवान का सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार, हिमाचल प्रदेश में थी तैनाती

Advertisement