अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के ऑफिस में हुई तोड़फोड़, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीकाराम जूली के ऑफिस में तोड़फोड़

Tikaram Jully: राजस्थान के अलवर में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. जहां मोती डूंगरी कार्यालय का मेन गेट चार आरोपियों ने गाड़ी से टक्कर मारकर तोड़ डाला. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लिया गया और अलवर के एक पुलिस दल ने कांग्रेस नेता टीकाराम जूली के कार्यालय के मुख्य द्वार को तोड़ने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर मात्र चार घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम इन चारों आरोपियों से घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है. वहीं, इनकी मनसा जानने की भी पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग शामिल थे.

Advertisement

25 फरवरी की रात को हुई थी घटना

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी निलेश उर्फ वीरू जाटव (21), भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी जाटव (24), शोएब खान (20) व सौरभ मीणा (19) को गिरफ्तार किया गया है. शर्मा ने बताया कि 25 फरवरी की रात नेता प्रतिपक्ष व अलवर ग्रामीण के विधायक टीकाराम जूली के मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर असामाजिक तत्वों ने वाहनों से टक्कर मार परिसर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया था.

Advertisement

इस संबंध में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर चार घंटे के अंदर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर आरोपी निलेश उर्फ वीरू, भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी, शोएब खान एवं सौरभ मीणा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार जब्त की है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी शराब के नशे में थे. फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ेंः वैभव गहलोत ने RCA अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा, बोले, 'हमने राजस्थान में क्रिकेट को जिंदा किया'

Topics mentioned in this article