Vaibhav Gehlot Resigned From RCA: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट एकडेमी (RCA) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. दो दिन पहले क्रीड़ा परिषद ने RCA की संपत्ति पर ताला लगा दिया था. इससे पहले चूरू क्रिकेट एकेडमी में चुनाव को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. यहां भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के बेटे ने चुनाव जीता था. जिसे RCA ने अमान्य करार दिया था.
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने लिखा, 'वर्ष 2019 में मैंने राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित होने के बाद काम करना शुरू किया. सभी जानते हैं कि 2017 में श्री सीपी जोशी के RCA अध्यक्ष बनने से पहले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान RCA में कैसे हालात थे एवं राजस्थान में क्रिकेट की कैसी दुर्दशा थी.'
वर्ष 2019 में मैंने राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित होने के बाद काम करना शुरू किया। सभी जानते हैं कि 2017 में श्री सीपी जोशी के RCA अध्यक्ष बनने से पहले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान RCA में कैसे हालात थे एवं राजस्थान में क्रिकेट की कैसी…
— Vaibhav Gehlot (@VaibhavGehlot80) February 26, 2024
आगे उन्होंने लिखा, 'BCCI द्वारा RCA पर प्रतिबंध तक लगा दिया गया जिसके कारण यहां ना क्रिकेट मैच हो सकते थे और ना ही राजस्थान की क्रिकेट टीम किसी टूर्नामेंट में भाग ले सकती थी. श्री सीपी जोशी के बाद मुझे इस पद पर काम करने का मौका मिला एवं उन्होंने सरंक्षक बनकर हमारा मार्गदर्शन किया. मेरा उद्देश्य राजस्थान में क्रिकेट को बढ़ावा देने और युवाओं को अधिक से अधिक इस खेल से जोड़ने का रहा.'
'मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश भी कर दिया है'
वैभव गहलोत ने कहा कि, अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है कि मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश भी कर दिया है. इस संबंध में मुझे इतना कहना है कि RCA के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य ने मुझसे चर्चा नहीं की एवं ना ही किसी मुद्दे पर असहमति व्यक्त की अन्यथा मैं तो पहले ही अपना इस्तीफा दे चुका होता. मेरे लिए पद नहीं राज्य की क्रिकेट व क्रिकेट खिलाड़ियों का भविष्य महत्वपूर्ण है और इस पर कभी आंच नहीं आने दूंगा. मैं भविष्य में राजस्थान की क्रिकेट, क्रिकेटरों एवं क्रिकेट प्रेमियों के हितों के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा.
यह भी पढ़ें- वैभव गहलोत ने RCA अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा, बोले, 'हमने राजस्थान में क्रिकेट को जिंदा किया'