विधानसभा के बाद अब लोकसभा में भी भाजपा-कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाएगी BAP, 12 सीटों के लिए नियुक्त किए प्रभारी

Lok Sabha Election 2024: भारत आदिवासी पार्टी ने भी लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रभारियों को नियुक्त किया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली थी. साथ ही कई सीटों पर पार्टी को अच्छा-खासा वोट मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पार्टी के सम्मेलन में भारत आदिवासी पार्टी के नेता.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से शुरू कर चुकी है. भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, आप जैसे बड़े दलों के साथ-साथ छोटे राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों में जुटे हैं. ये छोटे दल भले ही किसी एक क्षेत्र में मजबूत हो लेकिन ये बड़ी पार्टियों की जीत-हार का गुणा-गणित बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में इन्हें कोई भी पार्टी हल्के में नहीं आंकना चाहती. राजस्थान के छोटे दलों में बीते कुछ सालों में भारत आदिवासी पार्टी ने अच्छी पकड़ बनाई है. गुजरात, राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में इस पार्टी की पकड़ मजबूत है. हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में आदिवासी पार्टी के तीन विधायकों ने जीत हासिल की थी. साथ ही एमपी में भी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. इसके अलावा आदिवासी पार्टी ने कई सीटों पर भाजपा-कांग्रेस का चुनावी गणित बिगाड़ दिया था. अब पार्टी लोकसभा चुनाव में भी भाजपा-कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती है. 

लोकसभा चुनाव के लिए BAP ने नियुक्त किए प्रभारी

दरअसल भारत आदिवासी पार्टी ने भी लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रभारियों को नियुक्त किया है. केन्द्रीय एकीकरण समिति (CCC) के निर्देशानुसार प्रभारियों को टीम बनाकर लोकसभा वार संगठन निर्माण कर 'जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली' (JPSP) का अमलीकरण कराकर 'लोकसभा उम्मीदवार नाम आम सहमति से निर्णय कर तय समय तक राष्ट्रीय कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिया है.

Advertisement

इन 25 लोकसभा सीटों के लिए BAP ने बनाई टीम

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने साबरकांठा लोकसभा क्षेत्र के लिए-पोपटलाल खोखरिया, नमोनारायण वन्हात, दिवंश परमार चंदुलाल बरंडा को जिम्मेदारी सौंपी है. इसी तरह गुजरात के लोकसभा क्षेत्र दाहोद के लिए रामप्रसाद डेंडोर, कांतिलाल रोत, राजू भाई बलवाई को जिम्मेदारी दी गई है. 

Advertisement

गुजरात के ही लोकसभा छोटा उदयपुर के लिए रामप्रसाद डेंडोर, राजु भाई पलवाड, मणीलाल गरासिया को नियुक्त किया गया है. वहीं भारुच लोकसभा सीट के लिए दिलीप भाई वसावा, कांतिलाल रोत को जिम्मेदारी दी गई है. लोकसभा सीट बारडोली के लिए मिलेस कयावा, कांतिलाल रोत और लोकसभा वलसाड के लिए राजकुमार रोत और सत्यजीत डामोर को जिम्मेदारी दी है.

Advertisement

लोकसभा सीट दादरा नगर हवेली के लिए राजकुमार रोत और हरिताल गोदा को जिम्मेदारी दी गई है. इसी प्रकार लोकसभा नंदुरबार के लिए राजकुमार रोत और जितेंद्र असलकर, रतलाम लोकसभा के लिए विधायक कमलेश्वर डोडीयार, थावरचंद डामोर, मांगीलाल ननामा, हीरालाल दामा, लोकसभा चित्तौड़गढ़ के लिए थावरचंद डामोर, रमेश मईडा को प्रभारी बनाया गया है. उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए उमेश डामोर , थावर चंद डामोर, अनुतोष रोत, लालशंकर सरपोटा और खरगोन  लोकसभा के लिए कातिलाल रोत, जितेन्द्र असलकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी ने 25 सीटों पर तैयारी शुरू की है. अब देखना है कि चुनाव में बाप कैसा प्रदर्शन करती है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में BAP की ताबड़तोड़ एंट्री, पहली बार में 3 विधायक जीते, डूंगरपुर की 2 सीटों पर किया कब्ज़ा