The Great Khali Claims: द ग्रेट खली का दावा, राजस्थान की 25 की 25 लोकसभा सीटें जीतेगी भाजपा

Lok Sabha Elections 2024 Rajasthan: ग्रेट खली गुरूवार को झुंझुनूं में एक खेल एकेडमी में पहुंचे थे, जहां 7.1 फीट लंबे ग्रेट खली के साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की होड़ गई. खली यहां जूनियर कबड्डी लीग में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झुंझुंनू में एक निजी दौरे पर ग्रेट खली

Lok Sabha Election 2024; भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग किंग द ग्रेट खली ने बीते गुरूवार दावा किया कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व एक बार फिर 25 की 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. झुंझुनूं एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे खली ने कह कि, भाजपा के खाते में राजस्थान की सभी लोकसभा सीटें आएंगी.

ग्रेट खली गुरूवार को झुंझुनूं में एक खेल एकेडमी में पहुंचे थे, जहां 7.1 फीट लंबे ग्रेट खली के साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की होड़ गई. खली यहां जूनियर कबड्डी लीग में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे थे. 

ग्रेट खली ने कहा, राजस्थान में मोदी के पक्ष में अच्छा माहौल

बाड़मेर में भारत के पक्ष में स्टारक बनकर रोड शो करने वाले ग्रेट खली ने बताया कि राजस्थान में भाजपा के पक्ष में अच्छा माहौल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देश औऱ विदेश में भारत का मान बढ़ा है. झुंझुनूं पहुंचे द ग्रेट खली का खेलप्रेमी योगेश शर्मा, शिक्षाविद् डॉ. दिलीप मोदी, एबीवीपी के शमशेर चौहान मौजूद रहे.

झुंझुनूं में ग्रेट खली के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गई 

झूंझुनूं में जूनियर कबड्डी लीग में खिलाड़ियों की हौंसला आफजाई करने पहुंचे द ग्रेट खली के साथ सेल्फी लेने वालों और आटोग्राफ लेने वालों की होड़ मच गई. इस दौरान द ग्रेट खली ने कहा कि, सभी को राष्ट्रहित में मतदान करने और पीएम मोदी के हाथ मजबूत होंगे, तो वे राष्ट्रहित में और भी कड़े फैसले होंगे.

दूसरे चरण में राजस्थान में हो रहे हैं ताबड़तोड़ मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी की अपील का असर दिखा रहा है. पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर सुबह से तेजी से मतदान हो रहे हैं. राजस्थान के 13 लोकसभा सीटों पर 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement

दूसरे चरण के 13 लोकसभा सीटों पर सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी 13 संसदीय क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है, जिसके लिए कुल 82, 487 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. प्रदेश में 1.72  से अधिक मतदान कर्मी 13 लोकसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न कराएंगे.

ये भी पढ़ें-भीलवाड़ा में किन्नरों ने बढ़-चढ़कर किया मतदान, बोले- 'हमने तो वोट डाल दिया है अब आपकी बारी?