Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार को हुई. पहले चरण में देश की कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. बात राजस्थान की करें तो प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ. प्रशासनिक दावे के अनुसार छिटपुट झड़प के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. लेकिन राजस्थान में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नागौर में हुई घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. नागौर में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के गांव कुचेरा में दो पक्षों में मारपीट हुई. यहां ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के समर्थकों में बहस के बाद जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए तेजपाल मिर्धा चोटिल
इस मारपीट में हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा चोटिल हो गए. उनके सिर और आंख के पास चोट लगी. को पोलिंग बूथ पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया जिससे तेजपाल मिर्धा को सर व आंख के पास चोट लगी. तेजपाल मिर्धा पर हुए हमले के बाद उनके समर्थक और हनुमान बेनीवाल के समर्थक आपस में भिड़ गए इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों ही पक्षों को अलग किया ,वही कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा को प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया.
नागौर में वोटिंग के बीच क्यों हुआ बवाल
दरअसल नागौर में लोकसभा चुनाव के मतदान के बीच इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समर्थक और कांग्रेस से निष्कासित कार्यकर्ता आपस में मतदान की बात को लेकर उलझ गए. जिस पर वहां पर मौजूद कांग्रेस से निष्कासित वर्तमान कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा जो वहां पर मौजूद थे. उन पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया.
तेजपाल मिर्धा के सिर और आंख के पास लगी चोट
तेजपाल मिर्धा के सिर और आँख के पास चोट लग गई. जिससे वह लहलुहान हो गए. वही जैसे ही प्रशासन को झगड़े की सूचना मिली तो तुरंत ही मौके पर क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची. और दोनों ही पक्षो को अलग किया. और एतिहायतन वहां पर सुरक्षा बल लगाया.
हनुमान बेनीवाल के भाई भी पहुंचे, तेजपाल मिर्धा ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर आरएलपी सुप्रीमो के भाई नारायण बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. कांग्रेस से निष्कासित कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने कुचेरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिए.
वीडियो में शामिल लोगों पर कार्रवाई करेगी पुलिस
वहीं कुचेरा थाना अधिकारी ने बताया कि दोपहर में मतदान की बात को लेकर कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा और अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच में झगड़ा हुआ था जिसमें तेजपाल मिर्धा को चोट आई थी और उनकी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब आसपास के कैमरे के आधार पर जो भी लोग झगड़े में शामिल थे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
एआरओ खींवसर ने बताया कि एरिया मजिस्ट्रेट,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं वृताधिकारी मुंडवा मौक पर पहुंचें. उन्होंने बताया कि कुचेरा नगरपालिका में स्थित 14 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान जारी है. दो गुटों की आपसी झड़पें बाजार में हुई जिसे पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रहीं हैं.
पुलिस वाले को धक्का देते नजर आए रिछपाल मिर्धा
इधर इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के चाचा रिछपाल मिर्धा एक पुलिस अधिकारी को धक्का देते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रिछपाल मिर्धा कुचेरा थाना अधिकारी मुकेश कुचेरा को धक्का देते हुए घटनास्थल से हटाते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें - नागौर में मतदान के बीच बेनीवाल और मिर्धा समर्थकों में झड़प, जमकर चले लात-घुसे, भाजपा नेता को आई चोट