Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण की वोटिंग के बाद फलोदी सट्टा बाजार में बीजेपी का आंकड़ा 300 के पार, दिल्ली में 7 और यूपी में 70

Lok Sabha Elections 2024 के लिए पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं पांचवें चरण के बाद राजस्थान के मशहूर फलोदी सट्टा बाजार का आकलन सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Phalodi Satta Bazar: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पाचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. अभी दो चरणों का मतदान बाकी है जो 25 मई और 1 जून को होनेवाला है. वहीं 4 जून को नतीजे घोषित होनेवाले हैं. वहीं नतीजे आने से पहले किस पार्टी और गठबंधन को कितनी सीटें आएगी इसका आकलन किया जा रहा है. इस चुनावी आंकलन में राजस्थान के फलोदी में किया जा रहा है. हालांकि, फलोदी बाजार पिछले 7 दिनों से बंद है लेकिन फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) में मूक ट्रेडिंग के आधार पर आकलन किया जा रहा है.

आपको बता दें फलोदी सट्टा बाजार 500 साल पुराना आकलन बाजार है जो पूरी दुनिया में मशहूर है. माना जाता है कि यहां जीत हार का आंकलन सटीक माना जाता है. Phalodi Satta Bazar में क्रिकेट से लेकर चुनाव तक में जीत हार का आकलन किया जा रहा है.

Advertisement
हालांकि यह केवल आकलन है. तीसरे चरण के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार का जो ताजा आंकलन आया है. जिसमें बीजेपी और एनडीए की सीट सामने आई है. इसके अलावा यूपी और दिल्ली की सीटों पर भी आकलन सामने आया है.

पांचवें चरण के बाद क्या है फलोदी का गणित

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बाद पूरे देश में बीजेपी के  लिए 302 से 305 सीटों का आकलन किया जा रहा है. जबकि एनडीए की बात करें तो यह 350 से 355 सीट पर जीत का आकलन कर रही है. वहीं, कुछ दिग्गज नेताओं के भाव सामने आए हैं जिसमें ज

Advertisement
म्मू कश्मीर के उमर अब्दुल्ला के भाव 55 से 60 पैसे बताए जा रहे हैं. जबकि राजनाथ सिंह का भाव 35 से 40 पैसे बताए जा रहे है. वहीं राहुल गांधी का भाव 25 से 30 पैसे बताया जा रहा है. यानी यह सभी मजबूत स्थिति में हैं.

राजस्थान-यूपी और दिल्ली की ताजा स्थिति

फलोदी सट्टा बाजार में राजस्थान को लेकर पहले आकलन सामने आया था जिसमें बीजेपी को 20 सीटें दी जा रही थी. लेकिन अब यह 22 से 23 सीटों पर आकलन पहुंच चुका है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी की 70 सीट आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां सातों सीटों पर बीजेपी का वर्चस्व दिख रहा है.

Advertisement

अमेठी सीट पर फोलदी का गणित

यूपी के अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी और केएल शर्मा के बीच टक्कर है. वहीं फलोदी सट्टा बाजार में स्मृति ईरानी का भाव 40 पैसे हैं वहीं कांग्र्से प्रत्याशी केएल शर्मा का भाव 1.50 रुपये पहुंच गया है. यानी स्मृति ईरानी यहां काफी आगे देखी जा रही है.

य़ह भी पढ़ेंः कोटा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल और भतीजे पर FIR दर्ज, गुंजल ने पूछा- परमिशन के बाद भी कार्रवाई क्यों