विज्ञापन
Story ProgressBack

कोटा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल और भतीजे पर FIR दर्ज, गुंजल ने पूछा- परमिशन के बाद भी कार्रवाई क्यों

प्रहलाद गुंजल का आरोप है कि यह सारी कार्रवाई भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के इशारे पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिरला ने हार मान ली है और उसी बौखलाहट में इस तरह से प्रशासन का दुरूपयोग कर रहे हैं.  

कोटा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल और भतीजे पर FIR दर्ज, गुंजल ने पूछा- परमिशन के बाद भी कार्रवाई क्यों

Rajasthan News: राजस्थान में हाल ही में कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई. अब इसके बाद कोटा-बूंदी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि रानपुर थाने में अवैध खनन, पत्थर का अवैध संग्रहण करने सहित अन्य धाराओं में प्रहलाद गुंजल और उनके भतीजे लोकेश गुंजल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस मुकदमे पर प्रहलाद गुंजल का कहना है कि यह कार्रवाई द्वेषता पूर्ण की गई है. इसके बाद उन्होंने चेतावनी दी है कि 4 जून के बाद सड़कों पर उतरकर खुला विरोध किया जाएगा.

प्रहलाद गुंजल का आरोप है कि यह सारी कार्रवाई भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के इशारे पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिरला ने हार मान ली है और उसी बौखलाहट में इस तरह से प्रशासन का दुरूपयोग कर रहे हैं.  

परमिशन के बाद भी कार्रवाई क्यों

गुंजल ने दावा करते हुए कहा है कि जिस जमीन पर क्रेशर को अवैध बताया जा रहा है. उस जमीन को साल 2010 में क्रेशर के लिए कन्वर्ट किया जा चुका है और यह जमीन राजाराम भील की थी. 16 मई 2011 को राजाराम भील ने यह जमीन गुंजल को बेचा, जिसकी रजिस्ट्री 31 अक्टूबर 2011 को करवाई गई थी. जिसके बाद 2016 से यहां क्रेशर संचालित किया जा रहा है. गुंजल ने दावा किया कि क्रेशर प्रोपर कागज और अनुमति से संचालित किया जा रहा था. लेकिन सिर्फ परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की गई है.

नियमों को ताख पर रख कर कार्रवाई

उन्होंने कहा कि 2016 से लेकर 2028 तक की एनवायरमेंट क्लीयरेंस हमारे पास है. उसके बाद हमें कोई और अनुमति लेने की जरूरत नहीं रहती. गुंजल ने कहा कि नियमों के तहत क्रेशर को नाप लो, एक इंच भी अतिक्रमण हो तो सामने आ जाएगा. लेकिन यह सिर्फ विरोधियों को नीचा दिखाने के लिए कार्यवाही करवाई गई है. अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद आर पार की लडाई होगी. गुंजन ने एक बार फिर आईजी रवि दत्त गौड पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि आईजी नियम कायदों को ताख पर रखकर एक तरफा कार्रवाई करने को आमादा है 4 जून को नतीजे आने के बाद हजारों की तादाद में समर्थकों के साथ वह आईजी कार्यालय का घेराव करेंगे.

यूआईटी और माइनिंग डिपार्टमेंट ने की संयुक्त कार्रवाई

बता दें, इस मामले में यूआईटी और माइनिंग डिपार्टमेंट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रानपुर इलाके में सरकारी जमीन पर चल रहे क्रेशर पर कार्रवाई की. जिसमें हवाला दिया गया है कि बावड़ी खेड़ा स्थित यह क्रेशर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रहलाद गुंजल का है. यहां पर क्रेशर से गिट्टी बनाकर स्टॉक किया हुआ था.यूआईटी तहसीलदार हेमराज मीना ने यूआईटी की जमीन पर अवैध कब्जा करने, जमीन पर माइनिंग कर पत्थर और मिट्टी निकालने की शिकायत दी गई. जिस पर रानपुरा थाना पुलिस ने प्रहलाद गुंजल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मौका रिपोर्ट में बताया गया है कि यूआईटी और माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम जब मौके पर पहुंची थी उसे वक्त मौके पर प्रहलाद गुंजल भी पहुंच गए थे और उन्होंने कार्रवाई पर आपत्ति भी जताई थी. कार्रवाई के दौरान क्रेशर के पास की जमीन से 955 टन गिट्टी सहित LNT मशीन एवम डंपर भी जप्त किया गया है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बार-बार क्यों अपनी ही सरकार पर उठा रहे सवाल, क्या है नाराजगी?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
कोटा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल और भतीजे पर FIR दर्ज, गुंजल ने पूछा- परमिशन के बाद भी कार्रवाई क्यों
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;