Rajasthan Politics: चूरू लोकसभा सीट पर जीत किसकी? सट्टा बाजार में कस्वां या झाझड़िया किसका पलड़ा भारी

राजस्थान के अलग-अलग सीटों उम्मीदवारों पर सट्टा लगाया जा रहा है. चूरू लोकसभा सीट पर भी कस्वां और झाझड़िया में किसका भाव अधिक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Election Satta Bazar: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत जहां गरम है. वहीं दूसरी ओर सट्टा बाजार का माहौल भी गरम है. चुनाव को लेकर Phalodi Satta Bazar हमेशा सुर्खियों में रहता है. वहीं राजस्थान के अलग-अलग सीटों उम्मीदवारों पर सट्टा लगाया जा रहा है. वहीं सट्टा बाजार में उम्मीदवारों पर जो सट्टा लगाया जा रहा है उससे जीत हार के संकेत मिल रहे हैं. चूरू लोकसभा सीट राजस्थान की हॉटशीट में से एक है. इस सीट पर सभी की निगाहें हैं. यहां कांग्रेस की ओर से राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) मैदान में हैं जो पिछली बार बीजेपी में रहकर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी ने दवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) को खड़ा किया है. 

चूरू लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर दिख रही है. ऐसे में सट्टा बाजार का माहौल भी गरम है और सटोरी एक्टिव हो गए हैं. वैसे इस सीट पर मतदान हो चुका है. जिसके बाद सट्टा बाजार में भाव में भी बदलाव हुआ है.

Advertisement

चूरू में किसका पलड़ा भारी

चूरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राहुल कस्वां का भाव पहले करीब 65 पैसे के आस-पास था. यानी कांस्वा पूरी तरह मजबूत स्थिति में दिख रहे थे. हालांकि, ताजा भाव की बात करें तो राहुल कस्वां का भाव 27-35 पैसे हैं. यानी राहुल कस्वां अभी भी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं.

Advertisement
अगर सट्टा बाजार के संकेत देखें तो 10 साल बाद कांग्रेस का चूरू लोकसभा सीट पर खाता खुलता दिख रहा है.

बहरहाल चूरू लोकसभा सीट पर जनता ने 19 अप्रैल को अपना फैसला EVM मशीन में कैद कर दिया है. अब 4 जून को इसका फैसला होगा और जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है. वैसे राहुल कस्वां ही इस सीट से लगातार दो बार जीत चुके हैं. हालांकि उस वक्त वह बीजेपी में थे. अगर उनकी जीत होगी तो यह आर्श्चय की बात नहीं होगी.

Advertisement

य़ह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा सीट पर किसकी होगी जीत? फलोदी सट्टा बाजार से मिल रहे संकेत, मैदान में मोदी के दो मंत्री

NDTV सट्टा बाजार के अनुमानों का समर्थन नहीं करता है. ये अनुमान गलत साबित होते हैं. यह एक जानकारी साझा की गई है.