लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का माल्यार्पण कर स्वागत करते ग्रामवासी
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        कोटा: 
                                        
                                    
                                                                                                                    
                                        लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने डाबी क्षेत्र में रुककर लोगों से संवाद किया. साथ ही कोटा-बूंदी (Kota-Bundi) संसदीय क्षेत्र के डाबी में बूंदी सैण्ड स्टोन माइन्स ऑनर विकास समिति की ओर से आयोजित विशाल पौधारोपण ( 10,000 पौधे ) महाभियान का शुभारंभ भी किया.
पर्यावरण संरक्षण हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व है, आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए आवश्यक है कि हम एक पौधा अवश्य लगाएं, वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करें.
ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष व सांसद कोटा
इस दौरान लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र बूंदी के डाबी से जाते हुए रास्ते में खड़ीपुर, धनेश्वर तथा सूतड़ा गांव के ग्रामीणों का अभिनंदन कर उनसे भी संवाद किया. इसके साथ ही सूतड़ा गांव में स्थित भगवान रामदेव के मंदिर में दर्शन कर सबके कल्याण की कामना की.
यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 22 अगस्त को आएंगे चित्तौड़गढ़, सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में होंगे शामिल