राजस्थान के खैरथल तिजारा में गुरुवार, 30 अक्टूबर की सुबह एक गैस टैंकर से लीकेज होने लगा जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. नीमराना से अलवर जा रहे एक टैंकर से गैस रिसने लगा और उसकी गंध तेजी से पूरे इलाके में फैल गई. इसके बाद आस-पास के पूरे इलाके में लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि प्रशासन ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. राजस्थान में पिछले कुछ समय में गैस टैंकरों के हादसों की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
LPG गैस टैंकर से हादसे के बाद गैस रिसाव
खैरथल तिजारा में CNG टैंकर में हुए रिसाव की घटना आज तड़के लगभग 4 बजे हुई. बताया जा रहा है कि नीमराना से अलवर जा रहा टैंकर ततारपुर स्टेट हाईवे के एक चौराहे पर हादसे का शिकार हो गया. टॉरेंट गैस कंपनी के टैंकर का पहिया सड़क के गड्ढे में आ गया. इससे टैंकर की प्रेशर पाइपलाइन फट गई और टैंकर से तेज़ी से सीएनजी गैस रिसने लगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल किया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
टैंकर दुर्घटना की सूचना मिलते ही ततारपुर थानाधिकारी एसआई जसवंत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की और सबसे पहले इलाके को खाली करवाया. साथ ही दमकल और गैस कंपनी से भी संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाय गया. इसके बाद गैस लीकेज पर पूरी तरह काबू पाया गया.पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया, वरना नतीजे भयावह हो सकते थे.
बड़े टैंकर हादसे
राजस्थान में इसी महीने 7 अक्टूबर की रात जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के पास एक LPG टैंकर में धमाका हो गया था. हादसा तब हुआ था जब एक तेज रफ्तार केमिकल टैंकर ने हाईवे किनारे खड़े एलपीजी ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई और लगभग 200 एलपीजी सिलेंडरों में लगातार धमाके होने लगे थे.
इससे पहले पिछले वर्ष 20 दिसंबर को जयपुर में एक पेट्रोल पंप के बाहर एक सीएनजी टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई थी जिससे आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. यह दुर्घटना सुबह सवा पांच बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुई थी.
ये भी पढ़ें-: Pushkar Mela 2025: कुंभ के बाद अब पुष्कर मेले में भी दिखी एक और 'मोनालिसा', नागिन जैसी आंखों से जीता दिल