जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री, बोले- 'जल्द होगी सख्त कानूनी कार्रवाई'

सूरसागर में पिछले शुक्रवार को सांप्रदायिक तनाव भड़का था. इस मामले में अब तक करीब 51 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि करीब 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांप्रदायिक तनाव के बाद इलाके का जायजा लेते मंत्री मदन दिलावर.

Rajasthan News: राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) बुधवार देर रात जोधपुर पहुंचे. वे यहां पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) के लाभार्थियों को अभिवृद्धि राशि के डीबीटी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए हैं. इस दौरान वे पिछले दिनों सूरसागर में हुए सांप्रदायिक तनाव (Sursagar Communal Tension) के बाद के हालातों का जायजा लेने के लिए सूरसागर पहुंचे, जहां उन्होंने दंगे में घायल महिला लाजवंती गहलोत और उनके परिवार वालों से भी बातचीत की.

जल्द होगी सख्त कानूनी कार्रवाई

क्षेत्र के लोगों ने लंबे समय से हो रहे इस इलाके में सांप्रदायिक तनाव को लेकर भी मंत्री को जानकारी दी. लोगों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि भजनलाल सरकार में किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही इन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दंगे में पीड़ित महिला की आंख की रोशनी चली गई, यह बड़ा ही दुखद पहलू है. फिहाल इलाके में शांति है और बाजार वापस खुलने लगे हैं. हालांकि इलाके में पुलिसकर्मी अभी भी अलर्ट पर हैं.

Advertisement

अब तक 51 लोगों को किया गिरफ्तार

यहां हिंसा पिछले शुक्रवार को हुई थी, जिसमें अब तक करीब 51 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि करीब 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई हैं. पहली एफआईआर में एक दुकान मालिक ने अपनी दुकान जलाने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं दूसरे पक्ष ने ट्रैक्टर जलाने की रिपोर्ट पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे की मदद से उपद्रवियों को पहचानने का कार्य कर रही है.

Advertisement

पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता अब भी मौजूद

क्षेत्र में अब स्थिति नियंत्रण में है. तनाव पूर्ण हालात को देखते हुए इलाके में अभी भी पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता लगा हुआ है, जो लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है. वहीं डीसीपी पश्चिम राजेश यादव खुद इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. सूरसागर में हुए सांप्रदायिक तनाव की जांच राजीव गांधी थाना अधिकारी देवी चंद ढाका कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स के खाते में आज जारी होगी बढ़ी हुई राशि, सीएम झुंझुनूं से देंगे सौगात