जलगांव में कांग्रेस पर बरसे सीएम भजनलाल, कहा- कांग्रेस ने घोटालों और भ्रष्टाचार की लिखी नई इबारत 

सीएम भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र के जलगांव में राजस्थान सम्मेलन को संबोधित किया है. इस दौरान राजस्थान के सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस ने घोटालों और भ्रष्टाचारों की नई इबारतें लिखी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र चुनाव के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र प्रवास के दौरान रविवार को जलगांव में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से डबल इंजन की सरकार में महाराष्ट्र के विकास को गति देने के लिए भाजपा-महायुति प्रत्याशी सुरेश दामू भोले को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में परिवर्तन आया है और गरीब कल्याण की योजनाओं और विकास कार्यों के माध्यम से भाजपा सरकार ने देश की तकदीर बदलने का काम किया है. जबकि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में घोटालों और भ्रष्टाचारों की नई इबारतें लिखी जाती थीं. 

11 महीने में 50 प्रतिशत वादे पूरे

भजनलाल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ, लूट और तुष्टीकरण की राजनीति की है और भ्रम और भ्रष्टाचार ही फैलाया है. राजस्थान में हमारी डबल इंजन की सरकार ने 11 महीनों में ही संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी महायुति सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है.

Advertisement

आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान और महाराष्ट्र शक्ति और भक्ति की धरती है. राजस्थानियों की राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता और देश के विकास में अहम भूमिका रही है तथा उन्होंने दुनिया के हर कोने में प्रदेश का नाम रोशन किया है. राजस्थानी समाज के सामाजिक सरोकारों से जुड़े होने के कारण अन्य लोगों पर भी विशेष प्रभाव होता है. 

Advertisement

CM भजनलाल शर्मा

राइजिंग राजस्थान का हिस्सा बने प्रवासी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार 9 से 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करने जा रही है. इससे निवेश के नए अवसर के साथ ही प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी. उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से इस निवेश सम्मेलन में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान श्रीकांत खटोड़, अतुल जैन, डॉ. राजेन्द्र फड़के सहित बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे 40 लाखों युवाओं को झटका! गहलोत सरकार के एक और नियम बदलने की तैयारी