Rajasthan Politics: कांग्रेस को एक और झटका देने की तैयारी में महेंद्रजीत सिंह मालवीय, आज बांसवाड़ा में होगा फेरबदल!

Mahendrajeet Singh Malviya Banswara Visit: बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार महेंद्रजीत सिंह मालवीय आज बांसवाड़ा आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए विशाल कार्यक्रम किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महेंद्रजीत सिंह मालवीय (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामने के बाद बुधवार को पहली बार महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajeet Singh Malviya) बांसवाड़ा पहुंचेंगे, जहां इसको लेकर स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही है. वहीं इसके साथ ही बांसवाड़ा (Banswara) जिले में कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता के भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. 

बीजेपी ज्वाइन करेंगे कांग्रेसी

मालवीय ने उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम में ऐलान किया है कि वह कांग्रेस के कई बड़े पदाधिकारियों को भाजपा में शामिल कराएंगे. इसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी में असमंजस की स्थित खड़ी हो गई है. मालवीय के बांसवाड़ा पहुंचने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्वागत और सदस्यता को लेकर विशाल स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर शहर में और गांव में जगह-जगह होर्डिंग लगाए गए हैं और भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. 

Advertisement

ये नेता हो सकते हैं शामिल

जानकारी के अनुसार, इस समारोह में वर्तमान जिला प्रमुख और मालवीय की पत्नी रेशम मालवीय और आनंदपुरी उप प्रधान प्रेम प्रताप सिंह मालवीय सहित कई बड़े कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. मालविया ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. जोशी की उपस्थिति में वागड़ क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा में शामिल होंगे. वहीं आने वाले समय में आनंदपुरी और बागीदौरा सहित अन्य पंचायत समिति के कई सरपंच, प्रधान और जिला परिषद सदस्य भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इनको  जिला स्तर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अगुवाई में सदस्यता दिलाई जाएगी इसके लिए आने वाले समय में कार्यक्रम बनाया जा रहा है.

Advertisement

मध्यप्रदेश और गुजरात में करेंगे प्रयास

मालवीय ने कहा है कि न केवल बांसवाड़ा डूंगरपुर वरन वह गुजरात और मध्यप्रदेश से भी कई कांग्रेस के कद्दावर नेताओं को भाजपा में शामिल करने को लेकर रणनीति बना रहे हैं जिसका सीधा असर आने वाले लोकसभा चुनावों में नज़र आएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अजमेर दरगाह क्षेत्र में केरल पुलिस पर फायरिंग, घायल IPS ने 2 बदमाशों को दबोचा