विज्ञापन

Rajasthan: "महेश नगर थाना CI कव‍िता शर्मा फर्जी तरीके से बनी थानेदार," क‍िरोड़ी बोले- सरकार तुरंत ग‍िरफ्तार करे  

Rajasthan: महेश नगर थाना की थानेदारी कव‍िता शर्मा नें मंगलवार को एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वालों के घर पर दब‍िश दी थी. अब क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कव‍िता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाया है. 

Rajasthan: "महेश नगर थाना CI कव‍िता शर्मा फर्जी तरीके से बनी थानेदार," क‍िरोड़ी बोले- सरकार तुरंत ग‍िरफ्तार करे  

Rajasthan: डॉ. क‍िरोड़ीलाल मीण ने बुधवार (4 द‍िसंबर) के प्रेस कॉन्फ्रेस करके महेश नगर थाना की थानेदार कव‍िता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा क‍ि कव‍िता शर्मा ख‍िलाड़ी कोटे से भर्ती हुई है. ये फर्जी भर्ती है. ये कोई ख‍िलाड़ी नहीं है, इसने कोई पदक नहीं जीता है. डीसीपी संजीव जैन ने इसकी जांच की थी. इसके ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज है, इसकी जांच एटीएस ने की है. उन्होंने कहा क‍ि एटीएस ने प्रमाण‍ित क‍िया है क‍ि कविता शर्मा दोषी है. इसके ख‍िलाफ जांच अभी तक पड़ी है. इसके ख‍िलाफ कार्रवाई तो दूर की बात उसे जयपुर में एक थाने का इंचार्ज बना रखा है. 

"मकान पर कब्‍जा कर रखा है"

क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "ज‍िसके ख‍िलाफ मुकदमा होता है और चार्जशीट होता उसकी कोई फील्ड पोस्‍टिंग नहीं होती है. इसने रात को अत्‍याचार क‍िया. आरोप लगाया क‍ि एक मह‍िला के फ्लैट पर कब्‍जा कर रखा है. जोतवाड़ा थाना में मुकदमा दर्ज है. इसकी डर की वजह से कलकत्‍ता चली गई. उन्होंने कहा क‍ि कल प्रेस के सामने पेश करूंगा तो सच्‍चाई सामने आ जाएगी." 

क‍िरोड़ी बोले-कव‍िता शर्मा को करें ग‍िरफ्तार 

गृहमंत्री और मुख्‍यमंत्री से मांग है क‍ि कव‍िता को गिरफ्तार करें. क्‍योंक‍ि कानून से बड़ा कोई नहीं है. मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज हो तो मुझे भी गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा क‍ि कव‍िता शर्मा इतनी बड़ी नहीं है, जो फर्जी तरीके भर्ती हुई है उसे नहीं ग‍िरफ्तार कर सकते हैं. रात में ब‍िना सूचना के घर में घुसकर जो कार्रवाई की. इसमें जो दोशी है उसके खिलाफ कार्रवाई करें. 

क‍िरोडी बोले-मेरे खिलाफ गलत इंटेलिजेंस रिपोर्ट दी जा रही

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार को मेरे खिलाफ गलत इंटेलिजेंस रिपोर्ट दी जा रही है. सरकार में एक लॉबी है, जो मेरे और मुख्यमंत्री के बीच दूरी बनाना चाहती है. मेरे पास सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा और सरपंच संघ के लोग आए थे. मैंने उनको मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद पुलिस ने बेरोजगार छात्रों पर कल देर रात जो कार्रवाई की वह पूरी तरह गलत है. 

यह भी पढ़ें: "आधी रात को पुल‍िस गेट कूद घर में घुसी और गाल‍ियां देने लगी, तोड़ दी ख‍िड़की", प्रेस के सामने रोते हुए मंजू शर्मा ने बताई आपबीती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close