हनुमानगढ़ में तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई 21 लाख की अफीम 

नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत आज तीसरे दिन भी पुलिस ने लगातार कार्रवाई की है. इस दौरान 21 लाख के मादक पदार्थ जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तस्करी के दौरान पकड़े गए आरोपी की तस्वीर

Rajasthan News: हनुमानगढ़ में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत आज तीसरे दिन भी लगातार टाउन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोपित युवक से 3 किलो 700 ग्राम अफीम और 17 किलो डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है. टाउन थानाधिकारी रामचंद्र कसवां ने बताया कि टाउन थाना उपनिरीक्षक रचना विश्नोई ने मेगा हाइवे पर गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए एक युवक से व्यवसायिक मात्रा में 3.700 किलो अफीम और 17 डोडा पोस्त बरामद किया है. जब्त अफीम और पोस्त की कीमत लगभग 21 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.

तलाशी के दौरान पकड़ा गया आरोपी

टाउन थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां ने बताया कि टाउन थाना उपनिरीक्षक रचना बिश्नोई की टीम ने हाईवे पर गश्त के दौरान संदिग्ध लग रहे युवक को रोका और उसकी तलाशी ली. उसके कब्जे से 3 किलो से ज्यादा अफीम और करीब 17 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया. फिलहाल टाउन पुलिस आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ में जुटी है. पूछताछ के दौरान आरोपित से अफीम पोस्त कहां से लाया था और कहां और किसे सप्लाई किया जाना था इसके बारे में जानकारी जुटाएगी. पूछताछ में आरोपित ने खुद की पहचान सांचौर निवासी विकास बताई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

लगातार अभियान जारी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टाउन पुलिस ने पोस्त और अफीम की खेप के साथ सांचौर निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पिछले दो दिन में एक आरोपित महिला रानी को 250 नशे में प्रयुक्त होने वाले कैप्सूल के साथ और लखुवाली से अजमेर निवासी कमलेश वैष्णव से 12 किलो डोडा पोस्त जब्त किया था. टाउन थाना प्रभारी कसवां का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी यूं ही जारी रहेगा.

Advertisement

पंजाब और राजस्थान में बना नेटवर्क

गौरतलब है कि डोडा पोस्त पूरी तरह से प्रतिबंधित है. ऐसे में नशे के सौदागर रातों रात बड़ा लाभ कमाने के मकड़ जाल में उलझ कर राजस्थान और पंजाब में पोस्त और अफीम की तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क चला रहे हैं. जिला पुलिस की लगातार कार्रवाईयां पुलिस के बुलंद हौसलों की तस्दीक करने को काफी है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस की सख्ती तस्करी के बढ़ते मामलों पर कितनी प्रभावी नजर आ पाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- उदयपुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े सोना कारोबारी की पीट-पीटकर की हत्या, लूट ले गए लाखों का सोना

Topics mentioned in this article