राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भीलवाड़ा जिले की पुलिस सख्त हो गई है. जिले की आसींद थाना पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए, एक दर्जन से अधिक भट्ठियों पर 1600 लीटर से अधिक शराब को नष्ट करवाया.
अचानक हुई कारवाई से मचा हड़कंप
आसींद पुलिस उप अधीक्षक योगेश शर्मा के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज थाना क्षेत्र के चैनपुरा ग्राम पंचायत के रूणारेल गांव के पास स्थित जंगल में अवैध हथकड शराब निर्माण की सूचना मिली थी, जिस पर आसींद थाना अधिकारी फूलचंद सहित टीम मौके पर पहुंची. यहाँ जंगल में 12 शराब की भट्ठियां पाई गई. इन भट्ठियां से शराब माफिया अवैध हथकड शराब का निर्माण कर राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में सप्लाई करते थे. मौके से 1600 लीटर वॉशी भी मिली जिसको नष्ट किया गया. अचानक हुई कार्यवाही से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कम्प मच गया.
दूसरे राज्यों में होती है सप्लाई
आपको बता दें की भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में अरावली पर्वतमाला स्थित है. यहां के जंगलों में शराब माफिया चोरी-छुपे अवैध शराब बनाने का काम करते हैं. यह शराब राजस्थान, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में सस्ती दर पर सप्लाई की जाती है.
पहले पुलिस ने पकड़े थे मादक पदार्थ
बीते दिनों भीलवाड़ा ज़िले में ही मंगरोप थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 करोड़ 55 लख रुपए से अधिक का डोडा चूरा जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- On Army Duty का पोस्टर लगाए ट्रक से साढ़े पांच करोड़ से अधिक का डोडा चूरा जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार