लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस की 64 टीमों ने मिलकर गिरफ्तार किए कई कुख्यात 

राजस्थान पुलिस लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसके तहत पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कई कुख्यात अपराधियों को पकड़ा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Police Action: लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान पुलिस एक्टिव मोड नजर में आ रही है. इसी क्रम में धौलपुर जिले के सभी पुलिस थानों की टीम ने शनिवार को लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और भय मुक्त संपन्न कराने के लिए अपराधी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले के सभी पुलिस थानों की 64 पुलिस टीमों ने 250 जगह पर दबिश देकर 228 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्री सीटर, वांछित अपराधी, बदमाश, बजरी माफिया, शराब माफिया और हथियार तस्कर शामिल है.

अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले भर में वांछित अपराधी, बदमाश, शराब माफिया, हथियार तस्कर, खनन माफियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया शनिवार को करीब 300 पुलिस के अधिकारियों ने हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 228 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 14 हिस्ट्रीशीटर, 8 आदतन अपराधी और एक हार्डकोर अपराधी शामिल है.

Advertisement

सुरक्षित मतदान को लेकर प्रशासन का कड़ा संदेश

इसके अलावा पुलिस ने तीन अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अवैध शराब और असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा मतदान को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर लोगों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है.

Advertisement

अभियान से अपराधियों में मची खलबली

शनिवार को पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान से अपराधी और असामाजिक तत्वों में खलबली मच गई. शुक्रवार की रात पुलिस ने अभियान की शुरुआत कर दी थी. शनिवार को पुलिस की सभी पुलिस थानों की टीम के साथ क्यूआरटी टीम, डीएसटी टीम और कोबरा टीम भी लगातार अभियान में सक्रिय रही. पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया. इस दौरान अपराधियों में खलबली का माहौल देखा गया. हालांकि कुछ अपराधी किस्म के लोग अभियान के दौरान भागने में भी कामयाब रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारत में हो रहा दुनिया का 60% डिजिटल ट्रांजेक्शन, ग्रीन एनर्जी में हम दे रहें जापान को टक्कर: वी.के. सिंह