
Rajasthan Pension Rules Change: राजस्थान में पेंशन को लेकर भजनलाल सरकार ने अहम फैसला लिया है. इसके तहत पेंशन के नियम में बदलाव किया गया है. सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सिविल सेवा नियमों में भी अहम संशोधन किया है. इसके तहत कर्मचारियों की मृत्यु के बाद आश्रितों को मिलने वाले पेंशन के नियम में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया गया है. पेंशन की सीमा बढ़ाने का भी अहम फैसला सरकार ने लिया है.
माता-पिता को 50 फीसदी पेंशन
अब तक कर्मचारी की मृत्यु के बाद माता-पिता को 30 फीसदी पेंशन मिलती थी, लेकिन नियम 62(3) को विलोपित कर दिया गया है. अब माता-पिता को भी 50 फीसदी पारिवारिक पेंशन मिलेगी. इसके साथ ही मानसिक विमंदित या निशक्त बच्चों को शादी के बाद भी पारिवारिक पेंशन का हक मिलेगा. पहले यह सुविधा शादी के बाद समाप्त हो जाती थी. पेंशन की सीमा भी 8,550 रुपये से बढ़ाकर 13,750 रुपये तक कर दी गई है.
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मंजूरी
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, जयपुर के बिल के प्रारूप को मंजूरी दी गई है. यह विश्वविद्यालय खेल विज्ञान और तकनीक पर शोध को बढ़ावा देगा. खेलों की गुणवत्ता और खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार लाने के साथ ही यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप होगा और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में कार्य करेगा.महाराणा प्रताप के नाम से बनने वाली यह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पूरे देश में खेलों को विशेष प्रोत्साहन देगी.
NRI कोटा की फीस मैनेजमेंट कोटे की ढाई गुना होगी
कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेजों के NRI कोटे की फीस और मैनेजमेंट कोटे को लेकर बड़ा संशोधन किया है. अब तक NRI कोटा की फीस 31 लाख और मैनेजमेंट कोटा की फीस 9 लाख थी. 35 फीसदी मैनेजमेंट और 15 फीसदी NRI कोटा निर्धारित था, जिसमें हर साल 5 फीसदी बढ़ोतरी का प्रावधान था. इससे कॉलेजों को नुकसान हो रहा था. अब कैबिनेट ने तय किया है कि NRI कोटा की फीस मैनेजमेंट कोटे की ढाई गुना होगी. इसके बाद NRI फीस 24 लाख से कम रह जाएगी.
संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा आएंगे. यह राजस्थान के लिए गौरव का क्षण होगा. मंत्री परिषद की बैठक में पीएम के दोरे को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है. सभी मंत्रियों को अलग अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं.