Jaisalmer News: जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आई है. शहर के गीता आश्रम चौराहा के पास स्थित GOLDEN SPA पर पुलिस ने अवैध देह व्यापार की शिकायत के बाद बड़ी कार्रवाई की. सूचना मिलते ही सीओ सिटी रूप सिंह इंदा के नेतृत्व में शहर कोतवाल सुरजाराम और उनकी टीम ने रहवासी इलाके में चल रहे इस स्पा सेंटर पर अचानक छापा मारा.
कार्रवाई लगभग 5 घंटे तक चली
पुलिस की यह कार्रवाई लगभग 5 घंटे तक चली. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोसा निवासी राजेश सैनी, जो स्पा में मैनेजर के रूप में कार्यरत था, तथा धौलपुर निवासी एक युवती को हिरासत में लिया. इसके साथ ही स्पा संचालक प्रमोद को भी नामजद किया गया है.
3 लाख 14 हजार रुपये की नकद राशि भी बरामद
कार्रवाई के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से 3 लाख 14 हजार रुपये की नकद राशि भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने युवक व युवती दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या बताया ?
सीओ सिटी रूप सिंह इंदा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हमें खबर मिली थी गोल्डन स्पा में स्पा के नाम पर वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है. सूचना को वेरीफाई किया गया और सिग्नल मिलते ही कार्रवाई की गई. इसमें एक लड़की जो संलिप्त पाई गई उसको दस्तयाब किया गया है. साथ काउंटर पर बैठने वाले मैनेजर को भी दस्तयाब किया गया है. साथ ही स्पा के मालिक को नामजद किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-