विज्ञापन

गुजरात में पकड़े गए सांचौर के पति-पत्नी, भाई ने बताया ड्रग्स का धंधा...बहन ने घर से ही बना डाला पूरा नेटवर्क

क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि राजेश्वरी को उसके ममेरे भाई सुभाष ने यह कहते हुए एमडी ड्रग्स को अहमदाबाद ले जाने और उसका धंधा करने के बारे में बताया था कि इसमें बड़ा मुनाफ़ा है.

गुजरात में पकड़े गए सांचौर के पति-पत्नी, भाई ने बताया ड्रग्स का धंधा...बहन ने घर से ही बना डाला पूरा नेटवर्क
कमलेश बिश्नोई और पत्नी राजेश्वरी
@CrimeAhmedabad

गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने राजस्थान के एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद पुलिस को कमलेश बिश्नोई और उसकी पत्नी राजेश्वरी के बारे में खबर मिली थी कि ये पति-पत्नी ड्रग्स का धंधा करते हैं. इसके बाद पुलिस ने रविवार, 30 नवंबर को छापा मारा और दोनों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया.

अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि क्राइम ब्रांच को राजस्थान के रहने वाले कमलेश बिश्नोई (28 वर्ष) और उसकी पत्नी राजेश्वरी (24 वर्ष) के बारे में पक्की जानकारी मिली थी. ये दोनों शहर के वडाज इलाके में अखबार नगर सर्कल के पास खाट कॉलोनी में रहते थे. पुलिस को मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि ये दंपति अपने घर पर नशीले पदार्थ जमा करते थे और उन्हें बांटा करते थे.

छापेमारी में मिला 35 लाख का ड्रग्स

क्राइम ब्रांच की  टीम ने जानकारी मिलने के बाद पूरी तैयारी की और रविवार को छापा मारा. छापेमारी में उनके घर पर रखे एक कंटेनर और उनकी जेबों में पाउडर जैसी चीज़ें मिलीं. फोरेंसिक जांच में पता चला कि यह मेफेड्रोन (एमडी) है जो एक प्रतिबंधित ड्रग्स है. उनके पास से 357 ग्राम और 750 मिलीग्राम मेफेड्रोन ज़ब्त की गई. बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत 35.77 लाख रुपए आंकी जा रही है. 

अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच के एसीपी भरत पटेल ने संवाददाताओं को बताया,"ये दोनों राजस्थान में सांचौर के पास के एक गांव के रहनेवाले हैं. कमलेश पिछले चार साल से अहमदाबाद में काम कर रहा है. पिछले साल उसकी शादी के बाद उसकी पत्नी राजेश्वरी यहां आई."

देखें वीडियो:-

ममेरे भाई के कहने पर किया धंधा

एसीपी पटेल ने बताया कि राजेश्वरी को उसके ममेरे भाई सुभाष ने एमडी को अहमदाबाद ले जाने और उसका धंधा करने के बारे में बताया. उन्होंने कहा,"सुभाष भी सांचोर का रहनेवाला है और उसने कहा कि इस धंधे में काफी मुनाफा है. इसी सिलसिले में राजेश्वरी पिछले 5 महीने में सांचोर से 4-5 बार ड्रग्स लेकर आई और उसे लोकल पेडलर्स को दे दिया."

शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि इस ड्रग्स का धंधा कई राज्यों में फैला हुआ था और इसका नेटवर्क गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक सक्रिय था. एसीपी पटेल ने कहा,"सुभाष लखनऊ से माल लेकर आता है, वहां से राजस्थान और फिर आगे अहमदाबाद तक लिंक बना हुआ था."

पुलिस ने बताया कि कमलेश और राजेश्वरी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उन्होंने ममेरे भाई सुभाष के कहने पर ही इस धंधे में हाथ डाला और फंस गए.

ये भी पढ़ें-: मिस्त्री के भेष में ISI का एजेंट प्रकाश सिंह, पकिस्तान में ISI से टेलीग्राम और व्हाट्सएप के ज़रिये लेता था निर्देश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close