Youth Arrested For Making Video With Weapon: दौसा जिले में एक युवक को हथियार के साथ रील बनाना और रील में अपना फोटो डालना महंगा पड़ गया है. पुलिस ने हथियारों के साथ वीडियो में दिख रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला रामगढ़ पचवारा क्षेत्र है. आरोपी हरसहाय मीणा बिदरखा का रहता है. वह पिछले दो साल से हथियारों के साथ रील बनाकर उसे वायरल करता आ रहा था.
दौसा एसपी ने बताया कि लोकेश सोनवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालसोट के निर्देशन पर रामगढ़ पचवारा थानाधिकारी बुद्धि प्रसाद द्वारा थाना पर टीम गठित कर मामले में सबूत जुटाए गए, इसके बाद आरोपी 24 वर्षीय हरसहाय मीना पुत्र कैलाश मीना को दस्तयाब किया गया.
सब्सक्राइबर फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए बनाता है ऐसे वीडियो
रामगढ़ थाना प्रभारी बुद्धि प्रसाद ने बताया कि हरसहाय एक यूट्यूबर है, जो सोशल मीडिया पर सब्सक्राइबर फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए ऐसे वीडिया बनाता है. उन्होंने बताया कि आरोपी हथियारों की एडिटिंग करके के खुद की फोटो को साथ लगाकर सोशल मिडिया पर फोटो वायरल करता था.
आरोपी हरसहाय मीणा की आईडी पर 30000 से ऊपर था सब्सक्रिप्शन
लालसोट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने बताया कि उक्त शख्स हरसहाय मीना को गिरफ्तार किया गया है हर सहाय मीणा सोशल मीडिया पर जिस आईडी से हथियारों वाली फोटो रील के साथ अपलोड करता था उसे आईडी पर 30000 से ऊपर सब्सक्रिप्शन हो चुका था, लेकिन उसने आईडी को बंद कर दिया, लेकिन लोगों ने स्क्रीनशॉट ले रखी थी.
सोशल मीडिया पर मोनेटाइज हो चुकी थी आरोपी की आईडी
मजे की बात यह है कि जो आईडी हरसहाय मीणा की सोशल मीडिया पर बंद हुई है, वह आईडी मोनेटाइज हो चुकी थी, उसे ईद के बंद होने के बाद हरसहाय मीणा ने सोशल मीडिया पर फिर से अपने नए फॉलोअर्स को जोड़ने के लिए नई आईडी बना ली है, लेकिन हथियारों के साथ रील बनाकर वायरल करना युवक को महंगा पड़ गया.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में बजरी माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की मशीनरी जब्त