विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2024

राजस्थान में बजरी माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की मशीनरी जब्त

बजरी माफिया पिछले काफी समय से परवन नदी पर अवैध रूप से बजरी का कारोबार कर रहे थे. बजरी माफिया चोरी-छिपे स्टीमर व नावों के जरिए टनों से बजरी निकाल रहे थे. शिकायत के बाद बारां व अटरू पुलिस की टीम ने गोपनीय तरीके से कार्यवाही को अन्जाम दिया.

राजस्थान में बजरी माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की मशीनरी जब्त
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में बारां पुलिस ने शनिवार को जिले की परवन नदी में कुन्जैड़, मायथा के समीप अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की मशीनरी जब्त करने में सफल रही है. पुलिस ने गोपनीय तरीके से सारी कार्यवाही को दिया अंजाम और मौके से 3000 टन बजरी भी जब्त किया. आरोपियों के ऊपर 5 मुकदमें भी दर्ज किए. पुलिस ने देर रात 12 बजे तक जारी रखा.

बजरी माफिया पिछले काफी समय से परवन नदी पर अवैध रूप से बजरी का कारोबार कर रहे थे. बजरी माफिया चोरी-छिपे स्टीमर व नावों के जरिए टनों से बजरी निकाल रहे थे. शिकायत के बाद बारां व अटरू पुलिस की टीम ने गोपनीय तरीके से कार्यवाही को अन्जाम दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक खनन माफियाओं पर कार्रवाई के लिए बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, एसपी राजकुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, बारां डीवाईएसपी ओमेन्द्र सिंह शेखावत, अटरू डीवाईएसपी पुष्पेन्द्र सिंह आढ़ा, अटरू एसएचओ मुकेश कुमार मीणा सहित पुलिस कर्मियों की टीमेों ने मौके पर कार्यवाही को अन्जाम दिया.  

परवन नदी में अवैध खनन को लेकर आए दिन सामने आती हैं शिकायत

गौरतलब है परवन नदी में अवैध खनन को लेकर आए दिन शिकायतें सामने आती रहती है, लेकिन कार्यवाही नहीं हो पाती थी.  कभी प्रशासन व पुलिस कार्यवाही करने पहुंचते भी थे तो अवैध खनन माफियाओं को पहले ही इसकी भनक लग जाती थी और वो भाग निकलते थे. शनिवार को पुलिस-प्रशासन ने गोपनीय तरीके से कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध खनन पर शिकंजा कसाा. बता दें,  परवन नदी में अवैध खनन में कई बड़े प्रभावशाली व राजनीतिक लोग भी जुड़े हुए हैं.

पुलिस द्वारा जब्त किए गए अवैध मशीनरी की करोड़ों में है कीमत

परवन नदी के कुंजेड, मायथा के समीप जब्त किए गए करोड़ों की अवैध मशीनरी की किमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. बताया जाता है खनन माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई इतनी गुप्त रखी गई थी कि अटरू थाना पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई थी. पुलिस ने मौके पर मशीनरी के साथ 3000 टन अवैध बजरी जब्त की है.

फ़र्जी तरीके से स्टॉक की परमिशन दिखाकर लगाया करोड़ों का चूना

आरोप है कि खनन माफियाओं द्वारा फ़र्जी तरीके से स्टॉक की परमिशन दिखाकर करोड़ों रुपए का चूना सरकार को लगा रहे थे. कार्यवाही के दौरान देर रात तक मौके पर भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. पुलिस ने अवैध खनन से जुड़े अवैध खनन आरोपियों के ऊपर 5 मुकदमें भी दर्ज किए हैं.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर से दौड़ाया तो दुम दबाकर भागी पुलिस, वीडियो हुआ वायरल 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close