Rahul Gandhi Jaipur Visit: जयपुर पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी, 12 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन का करेंगे शिलान्यास

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में सभी पार्टीयां जमकर प्रचार करने में जुट गई है. आज जयपुर में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी आ रहे हैं. जयपुर मे कांग्रेस एक विशाल जनसभा का आयोजित कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जयपुर पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी.
जयपुर:

इस साल के अंत तक देश भर के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. बात करें राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तो यहां लगातार कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं की रैली और सभाएं आयोजित की जा रही हैं. कांग्रेस कमेटी के नए भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जयपुर पहुंचे हैं. इस दौरान वे एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे.

खरगे और राहुल पहुंच चुके हैं जयपुर

कांग्रेस कमेटी के नए भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से जयपुर पहुंचे हैं. यहां आयोजित होने वाली सभा में राहुल गांधी प्रदेश भर के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी के साथ संवाद करेंगे और इस सभा के माध्यम से आगामी चुनाव को लेकर जीत का मंत्र भी देंगे. राहुल गांधी की इस सभा को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से तैयारी की गई हैं. जिसमें प्रदेश भर के कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे. वहीं स्टेज को रैंप की तरह बनाया गया है, जिससे राहुल गांधी कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर सकें.

Advertisement

सभा में लगाई गई 30 हजार कुर्सियां

सभा स्थल पर मंच पर पार्टी के वरिष्ठ सदस्य बैठेंगे, तो वही मंत्रिमंडल और विधायकों के लिए मंच के सामने सोफे और कुर्सियां लगाई गई हैं. पार्टी पदाधिकारी मंच के सामने वाले पंडाल में बैठेंगे. बताया जा रहा है कि सभा स्थल पर करीब 30 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं.

Advertisement

देर शाम दिल्ली जाएंगे

राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधा होटल रामबाग पहुंचेंगे. इसके बाद राहुल गांधी सभा स्थल पर जाएंगे और आज देर शाम तक दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- आज जयपुर आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी, जयपुर में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित