
Man arrested for selling banned wildlife products: रेलवे स्टेशन पर उल्लू के नाखून, जंगली सुअर के दांत जैसे प्रतिबंधित वन्यजीव उत्पाद बेचते व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. झुंझुनूं जिले के मंड्रेला का निवासी साहिल गौड़ को दिल्ली वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) और झुंझुनू वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की. उसके कब्जे से लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के अवैध वन उत्पाद बरामद किए. आरोप है कि साहिल तंत्र पैकेज के जरिए गारंटीशुदा नतीजे देने का दावा करता था. इसके लिए उसने कीमत 50,000 से तीन लाख रुपए तक रखी थी. उसके ग्राहकों में कथित तौर पर राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के व्यापारी शामिल हैं.
इंस्टाग्राम पर भी कर रहा था प्रोडक्ट का प्रचार
सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) हरेंद्र सिंह के अनुसार, आरोपी पर पिछले 6 महीने से निगरानी रखी जा रही थी. वह कथित तौर पर वास्तु और ऊर्जा शुद्धिकरण गुरु की आड़ में इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया अकाउंट चलाता था. अपने उत्पादों को व्यावसायिक सफलता और समृद्धि के उपाय के रूप में प्रचारित करता था.
बड़े नेटवर्क की आशंका
अधिकारियों के अनुसार, आरोपी कथित तौर पर महाराष्ट्र के वन्यजीव तस्कर के साथ मिलकर काम कर रहा था. जब्त की गई वस्तुओं को जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अब इस एंगल पर जांच कर रही है कि कही इसके पीछे तस्करी का बड़ा नेटवर्क तो नहीं? इस व्यापक नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल के HOD पर बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया ट्रैप