विज्ञापन

Rajasthan Politics: लाइव डिबेट में नरेश मीणा बीजेपी प्रवक्ता से भिड़े, भाजपा नेता बोले- पागल आदमी है

Naresh Meena: नरेश मीणा कांग्रेस पार्टी से टिकट की उम्मीद जता रहे थे. इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से अपील भी की थी, लेकिन पार्टी ने प्रमोद जैन भाया के नाम का ऐलान किया.

Rajasthan Politics: लाइव डिबेट में नरेश मीणा बीजेपी प्रवक्ता से भिड़े, भाजपा नेता बोले- पागल आदमी है
फाइल फोटो

Anta by election 2025: अंता विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद नरेश मीणा ने भी नामांकन दाखिल करने की घोषणा कर दिया. प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नरेश मीणा कांग्रेस पर जमकर बरसते भी नजर आ रहे हैं. वही, समरावता हिंसा और झालावाड़ स्कूल हादसे समेत कई मामलों में बीजेपी के खिलाफ भी मुखर है. एक टीवी डिबेट में नरेश मीणा बीजेपी प्रवक्ता पंकज मीणा से भिड़ गए. मामला इस हद तक गरमा गया कि दोनों के बीच बहस तू-तड़ाक तक पहुंच गई. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता भी मौजूद थे, जिन्हें नरेश मीणा ने खरी-खोटी सुना दी.

वो किरोड़ीलालजी के चरण चूमता था- बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी नेता पंकज मीणा के साथ बहस में उलझे नरेश मीणा ने कहा कि पंकज मीणा होशियारी मत दिखा, तमीज से बात कर. इसके बाद भाजपा प्रवक्ता ने जवाब दिया, "सारा दिन बकवास करता रहता है और चुपचाप रहकर काम कर. किरोड़ीलालजी के चरण चूमता था, पागल आदमी है."

इसके बाद नरेश मीणा ने बीजेपी प्रवक्ता से कहा कि जो व्यक्ति कभी पंच नहीं बना वो बोल रहा है. इसके जवाब में पंकज मीणा ने कहा, "तू कौनसा सांसद बन गया. 4 पार्टी बदल गई और हर जगह लड़ाई करता घूमता है."

14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे नरेश मीणा

उपचुनाव अगले महीने 11 नवंबर को प्रस्तावित है और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. विधानसभा उपचुनाव के लिए नरेश मीणा 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. जानकारी के मुताबिक, समर्थकों के साथ नरेश मीणा अंता रिटर्निंग ऑफिसर पहुंचेंगे. इस बीच कई दलों से चर्चा की बात भी सामने आ रही है.

यह भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्‍ती, म‍िलने पहुंचा प्रेमी तो बंधकर बनाकर पीटा; रेलवे ट्रैक पर म‍िली लाश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close