मीरा जयंती: मेड़ता सिटी को मिली बड़ी सौगात, मौसम ने CM भजनलाल का रास्ता तो रोका लेकिन मंजिल नहीं

Rajasthan CM Merta City Visit: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को मीरा जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए मेड़ता सिटी जाने वाले थे. लेकिन खराब मौसम के कारण सीएम का दौरा रद्द हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Meera Jayanti: भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त मीराबाई की जयंती महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर शनिवार को नागौर के मेड़ता सिटी को बड़ी सौगात मिली है. राजस्थान सीएम भजनलाल खराब मौसम के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. लेकिन इसके बाद वर्जुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होते हुए सीएम ने मेड़तावासियों के लिए बड़ा ऐलान किया. 

दरअसल शनिवार 10 अगस्त से मेड़ता सिटी में 8 दिवसीय मीरा जयंती महोत्सव का आगाज हुआ है. पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम भजनलाल इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले थे. लेकिन खराब मौसम के कारण सीएम भजनलाल का हेलीकॉप्टर बीच रास्ते से लौट गया. 

Advertisement

सीएम शर्मा ने एक्स पर लिखा- 'मीरा' के प्रभु गिरिधर नागर...

हालांकि इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा वर्जुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- 'मीरा' के प्रभु गिरिधर नागर सहज मिले अविनासी रे॥ आज भगवान श्रीकृष्ण जी की अनन्य भक्त मीराबाई जी की पावन धरा मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होने जा रहे 8 दिवसीय “मीरा जयंती महोत्सव” कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल जुड़कर कार्यक्रम सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्यों व कार्यक्रम को संचालित कर रही कमेटी को शुभकामनाएँ प्रेषित की.

Advertisement

Advertisement

सीएम बोले- मीराबाई के दर्शन की प्रबल इच्छा थी

उल्लेखनीय हो कि बारिश के चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मेड़ता सिटी रद्द हो गया. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से आम सभा को संबोधित किया. सीएम शर्मा ने लोगों को मीरा जयंती महोत्सव की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मेड़ता की धरती शक्ति की धरती है. भक्त शिरोमणि मीराबाई के मंदिर में दर्शन की मेरी प्रबल इच्छा थी. लेकिन मौसम की खराबी के चलते यह नहीं हो सका. 

पादू कला और जसनगर स्वास्थ्य केंद्र होंगे अपग्रेड

इसके बाद संबोधन में सीएम शर्मा ने मेड़ता की जनता को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने पादू कला और जसनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की है. मालूम हो कि मेड़ता सिटी के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. जिसे सीएम ने आज पूरा करने का ऐलान किया. 

मेड़ता विधायक ने सीएम का जताया आभार

सीएम की घोषणा के बाद मेड़ता के विधायक लक्ष्मण कलरु ने कहा कि लंबे समय से पादू कला और जसनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की जा रही थी, इस मांग को आज मुख्यमंत्री ने पूरा कर मेड़ता की जनता का दिल जीता हैं.

कार्यक्रम में मंत्री, विधायक सहित कई हुए शामिल

सभा में किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, विधायक लक्ष्मण राम कलरू, नागौर के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, रिछपाल मिर्धा, मंत्री विजेंद्र सिंह मंत्री मंजू बाघमार,अजय सिंह किलक,जनता प्रधान संदीप चौधरी,वीरम देव जैसास, जिला प्रमुख शोभाराम जयपाल, राम अवतार चितलांगिया, जितेंद्र गहलोत मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें - वापस जयपुर लौटा CM भजनलाल शर्मा का हेलीकॉप्टर, कुछ देर पहले मेड़ता सिटी के लिए भरी थी उड़ान