विज्ञापन

Rajasthan: वापस जयपुर लौटा CM भजनलाल शर्मा का हेलीकॉप्टर, कुछ देर पहले मेड़ता सिटी के लिए भरी थी उड़ान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते दिनों से मौसम खराब है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की से तेज बारिश हो रही है. इसी कारण आज सीएम के हेलीकॉप्टर को आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा.

Rajasthan: वापस जयपुर लौटा CM भजनलाल शर्मा का हेलीकॉप्टर, कुछ देर पहले मेड़ता सिटी के लिए भरी थी उड़ान
भजन लाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) कुछ देर पहले अपने हेलीकॉप्टर में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) से मेड़ता सिटी (Merta City) के लिए रवाना हुए थे. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही मौसम अचानक खराब हो गया. इस कारण उन्हें अपना प्रोग्राम कैंसिल करके तुरंत वापस लौटना पड़ा. कुछ ही देर पहले उनका हेलीकॉप्टर जयपुर एयरपोर्ट पर वापस लैंड हो गया.

मंदिर दर्शन और आमसभा का था कार्यक्रम

मेड़ता सिटी नागौर जिले में है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी टाइम लाइन के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा को आज सुबह 10:55 मिनट पर पहुंचकर मीरा मंदिर में दर्शन करने थे. ठीक 11 बजे उन्हें मंदिर में झंडारोहण करना था और वहां 11:30 मंदिर से प्रस्थान करने कृषि उपज मंडी जाना था. मंडी में सीएम की आमसभा आयोजित थी, जो करीब 1:30 बजे तक चलती. इसके बाद दोपहर 1.45 बजे सीएम को जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करना था. लेकिन खराब मौसम के कारण यह कार्यक्रम रद्द हो गया.

मोर को दाना खिलाते हुए शेयर की थी तस्वीर 

आज सुबह 8:20 बजे सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें वे राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाते हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज प्रातःकाल की बेला में मुख्यमंत्री आवास पर भगवान कार्तिकेय के वाहन, पक्षियों के राजा राष्ट्रीय पक्षी मोर को आहार प्रदान किया. ईश्वर द्वारा सृजित, भगवान श्रीकृष्ण की परछाई के रूप में विख्यात राष्ट्रीय पक्षी मोर सौंदर्य, प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक हैं. इनकी सेवा स्वयं में आराधना है, जो दैवीय कृपा से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के बड़े बेटे की हुई सगाई, बिहार कैडर की IAS कृतिका मिश्रा बनेगी बहू 

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजस्थान में भारी बारिश से फसलों को भारी क्षति, किसान आयोग के अध्यक्ष बोले- क्षतिपूर्ति के लिए सरकार ने शुरू की कवायद
Rajasthan: वापस जयपुर लौटा CM भजनलाल शर्मा का हेलीकॉप्टर, कुछ देर पहले मेड़ता सिटी के लिए भरी थी उड़ान
Rajasthan Dalit mahila rape case Ajmer SC/ST Court decision
Next Article
राजस्थान में मूक बधिर दलित महिला को दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
Close