राजस्थान में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान के सिरोही के साथ पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जालौर में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजस्थान में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त.
जयपुर:

राजस्थान में बीते चार-पांच दिनों से बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. डैम लबालब भर चुके हैं. कॉलोनियों भी डूब चुकी हैं. ऐसे में जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD  ने कुछ इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान के सिरोही के साथ पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में यलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जालौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. डूंगरपुर में तीन दिन से रुक रुककर बारिश हो रही है, जिससे खेत-खलिहान में पानी भर गया है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में 205 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई. 

चंबल बैराज के 4 गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी

जिले के सोम कमला आंबा बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. इसके अलावा पाली, प्रतापगढ, सिरोही, उदयपुर और बांसवाडा में भी कुछ स्थानों पर 110 मिलीमीटर से 200 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज हुई है. बांसवाडा में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं.

जिले के बांधों से पानी की निकासी जारी है. जिले में कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. उदयपुर में भी कई स्थानों पर तेज बारिश हुई है. उधर, मध्यप्रदेश और कोटा संभाग में हो रही बारिश के कारण चंबल बैराज के चार गेट खोलकर 12 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. 

Advertisement

बारिश का दौर जारी

बाड़मेर के कई गांवों में तेज बारिश हो रही है. जालौर, करौली, बूंदी और अजमेर में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं जयपुर में बीते दिन हुए दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहने से मौसम सुहाना हो गया. चूरू में लगातार हो रही वर्षा से सड़कों पर पानी भर गया.

Advertisement

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार अगले 24 घंटे में उदयपुर, सिरोही, जालौर और पाली जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर और जोधपुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

फसल नुकसान के लिए मुआवजे की मांग

बारिश से किसानों को भारी क्षति हुई है. हजारों हेक्टेयर में लगी फसल डूब गई है. इससे किसानों की कमर टूट गई है. 
हुए नुकसान का अभी तक कोई आधिकारिक आकलन नहीं हुआ है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर सड़कें और पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में बारिश से तबाही, IMD का इन 10 जिलों के लिए अलर्ट, विधायक ने की फसल मुआवजे की मांग

Topics mentioned in this article