Anasagar Lake Video viral: अजमेर शहर के बीचों-बीच स्थित ऐतिहासिक आनासागर झील एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह खूबसूरती नहीं, बल्कि विदेशी पक्षियों की तस्करी का मामला गरमाया हुआ है. झील में प्रवासी पक्षियों के शिकार का एक वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है. इसके चलते प्रशासन और वन विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि शिकारी पहले से झील में जाल बिछाकर बैठे हैं. जैसे ही प्रवासी पक्षी जाल में फंसा, एक शिकारी झील में उतरता है और पक्षी को बेरहमी से पकड़ता है. इसके बाद झील के बाहर खड़े साथी को पक्षी सौंप देता है. शख्स के हाथ में प्लास्टिक का थैला भी दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं.
दंडनीय अपराध है इस पक्षी का शिकार
वीडियो गौरव पथ के पास देवनारायण मंदिर के सामने आनासागर झील क्षेत्र का बताया जा रहा है. यह तरीका संगठित तस्करी नेटवर्क की ओर इशारा करता है, न कि किसी सिर्फ शिकार की घटना की. पक्षी विशेषज्ञ डॉ. आबिद अली खान के अनुसार, वीडियो में दिखाई दे रहा पक्षी ग्रेट कार्मोरेंट है, जो उत्तरी गोलार्द्ध से सर्दियों में भारत आता है. यह पक्षी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित श्रेणी में आता है और इसका शिकार दंडनीय अपराध है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी गतिविधियां
लेकिन अब तक न तो घटनास्थल पर कोई जांच टीम पहुंची, न ही यह पता लगाने की कोशिश की गई कि पकड़े गए पक्षी को कहां ले जाया गया. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के पक्षियों को अक्सर अवैध तस्करी के जरिए दूसरे शहरों या राज्यों तक पहुंचाया जाता है. स्थानीय लोगों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आनासागर झील में पहले भी इस तरह की गतिविधियां होती रही हैं, लेकिन हर बार मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फिर से पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री, इन 5 संभागों में बारिश का अलर्ट जारी