नरेश मीणा के समर्थन में किरोड़ी लाल! बोले- किसके कहने पर सरेंडर किया, मेरी बात ही नहीं सुनी

राजस्थान में नरेश मीणा की रिहाई को लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने समर्थन देते हुए कहा कि आप जैसा कहोगे, मैं तैयार हूं, मंत्री से मिलना और मुख्यमंत्री से मिलना.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और नरेश मीणा.

Rajasthan News: Rajasthan News: राजस्थान में उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में हुए उपद्रव और एसडीएम थप्पड़ कांड में जेल में बंद नरेश मीणा की रिहाई के मामले में एक बार फिर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बयान सामने आया है. इस बार बाबा ने नरेश को अपना समर्थन दिया है. मंत्री ने बताया मेरी जरूरत होगी तो मैं काम आऊंगा. एसडीएम थप्पड़कांड मामले में नरेश मीणा को जमानत मिल गई है. 7 महीने से ज्यादा समय से बंद नरेश मीणा अभी भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. क्योंकि समरावता हिंसा मामले में नगरफोर्ट थाने में भी उनपर एफआईआर दर्ज है.

'दोबारा मुख्यमंत्री से मिलें' 

मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा कि अदालत में जो मामला हो, उस पर मेरा बयान देना अधिकार नहीं है. जो गिरफ्तार हो, उसको छुड़ाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने नहीं कहा होगा. अगर कहा है तो वे दोबारा मुख्यमंत्री से मिलें और उनको बताएं कि आपने वादा किया है. अगर वह मदद कर सकते हैं तो बड़ी अच्छी बात है. 

'पता नहीं किसके कहने पर सरेंडर हो गया'

किरोड़ी ने आगे कहा कि समरावता कांड होते ही मैं गया था. मेरे जाने से पहले ही पता नहीं किसके कहने पर सरेंडर हो गया. मेरी बात तो सुनी नहीं. फिर मैं उनसे जेल में मिलने गया. सब बच्चों से मिला और नरेश से मिला और पूछा- दुख तकलीफ क्या है. 19 लोगों को मैंने छुड़वाया. बाकी लोग तो अदालत से छुटे. 

'आप जैसा कहोगे, मैं तैयार हूं'

मंत्री मीणा ने आगे कहा कि उनके( नरेश के)  पिता जी ने मेरे से तो कई चीज बताई नहीं, मुझे तो बिल्कुल अलग रखा. सब नेताओं के पास पहुंचे. फिर भी मैंने वकालत की. हिंसा को रोका और जेल में मिला हूं और आप जैसा कहोगे, मैं तैयार हूं, मंत्री से मिलना और मुख्यमंत्री से मिलना. लेकिन जब मुझे जात बाहर कर दें तो मैं क्या करूं इसमें.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan Politics: 'जवान' vs 'युवा', राजस्थान कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती, 2028 की तैयारी में आया नया रोड़ा

बांसवाड़ा: खेत में मोटर चलाते समय पानी में दौड़ा करंट, किसान की मौके पर दर्दनाक मौत